Explore

Search

October 15, 2025 1:12 am

15 लाख हो गए शिकार, यह खाने से बढ़े मरीज…….’कैंसर की चपेट में देश की युवा पीढ़ी……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

भारत में कैंसर के मामले चीते की रफ्तार से बढ़ रहे हैं। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) की नेशनल कैंसर रजिस्ट्री के आंकड़ों को मुताबिक, देश में साल 2023 में कैंसर के 15 लाख मामले पहुंच गए हैं। इसके अलावा ऐसे हजारों केस भी होंगे, जिनका आंकड़ा नहीं मिल पाता होगा। कैंसर रोग का इलाज करने वाले डॉक्टरों का भी मानना है कि यह खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। सबसे ज्यादा युवा कैंसर की चपेट में आ रहे हैं। कैंसर से निपटने के लिए पूरी दुनिया में 4 फरवरी को कैंसर दिवस मनाया जाता है। इसके जरिए लोगों को जागरूक किया जाता है।

अमेरिका में 15 से 39 साल की उम्र के बीच युवाओं में कैंसर 84100 मामले सामने आए हैं। यह सभी तरह के कुल कैंसर का 4.3 फीसदी है जो कि बेहद चिंता की बात है। भारत में पुरुषों में फेफड़े और महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर के मामले तेजी से बढ़े हैं। 14 साल तक की उम्र में लिम्फोइड ल्यूकेमिया का खतरा बढ़ा है।

स्काई फाॅर्स : भारतीय वायुसेना के शौर्य का जश्न,एक ब्लॉकबस्टर फिल्म!

साल 2025 तक 10% बढ़ सकते हैं कैंसर के मरीज

ICMR के आंकड़ों के मुताबिक, साल 2021 में कैंसर के 1426447 मामले सामने आएष साल 2022 में यह संख्या बढ़कर 1461427 हो गई। साल साल 2023 में 1496972 केस सामने आए। हर 9 में से से एक व्यक्ति को अपने जीवनकाल में कैंसर होने की संभावना है। जानकारों ने साल 2025 में कैंसर के मरीजों में 10 फीसदी बढ़ने की आशंका जताई है। आईसीएमआर का कहना है कि कैंसर का पता लगाने के लिए अब बेहतर डायग्नोस्टिक तकनीक है, इन तकनीकों की आम लोगों तक पहुंच और उपलब्धता है, जिसके चलते कैंसर का जल्दी भी पता लग जाता है। एडवांस स्टेज में जाने से पहले स्क्रीनिंग के जरिए कैंसर का पता लगने से इलाज होना संभव हो जाता है। ऐसे में स्क्रीनिंग पर ध्यान देने की जरूरत है और लक्षणों के बारे में जानकारी होना बेहद जरूरी है।

धूम्र पान से 40 फीसदी कैंसर के मरीज

हेल्थ से जुड़े जानकारों का कहना है कि धूम्रपान से भारत में 40 फीसदी कैंसर के मरीज हैं। भारत में तम्बाकू का सेवन (धूम्रपान या गुटखा) कैंसर के लिए सबसे बड़ा कारण है। अगर सिर्फ तंबाकू उत्पादों से ही दूरी बना ली जाए तो करीब 10 तरह के के कैंसर के खतरे को काफी हद तक कम किया जा सकता है।

युवाओं में होने वाले कैंसर

ब्रेस्ट कैंसर

महिलाओं में होने वाला ब्रेस्ट कैंसर सबसे सामान्य कैंसर है। हालांकि इसका मतलब यह नहीं कि ब्रेस्ट कैंसर पुरुषों को नहीं होता है। अब यतक 40 साल से कम उम्र की महिलाओं में भी ज्यादा होने लगा है। यह सब मुख्य रूप से खराब लाइफस्टाइल, पारिवारिक जीन की वजह से है। जिन लोगों के परिवार में यह बीमारी पहले से है उन घर की लड़कियों को 25 की उम्र से ही रेगुलर जांच करानी चाहिए।

कोलोन कैंसर

जब कैंसर आंत के सबसे निचले हिस्से लेकर गुदाद्वार तक में कहीं भी हो जाए तो इसे कोलोन कैंसर कहते हैं। युवाओं में कोलोन कैंसर के मामले सबसे तेजी से बढ़ने लगे हैं। अनहेल्दी लाइफस्टाइल, मोटापा, गतिहीन शरीर और अल्कोहल का ज्यादा सेवन इसका सबसे बड़ा कारण है।

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर