जयपुर। राज्य बहाई परिषद् , राजस्थान के तत्वाधान में प्रशिक्षण संस्थान बोर्ड, राजस्थान ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी युवाओं के आध्यात्मिक व नैतिक उत्थान के लिए 25 मई से 3 जून तक दस दिवसीय शिविर का समापन सोमवार को बापू नगर स्थित बहाई हाउस में हुआ।
प्रशिक्षण संस्थान के सहायक सचिव हेमराज ने बताया कि इस शिविर में करीब 50 युवाओं ने रूही पुस्तक – 1,2,3,4,5 क्रमशः दिव्य जीवन एक चिन्तन, सेवा का संकल्प, बच्चों के लिए कक्षाओं का आयोजन, युगल अवतार व किशोर ऊर्जा को उजागर करना,का अध्ययन किया। युवाओं ने इन पुस्तकों के माध्यम से प्रार्थना, मानवजाति की सेवा,बच्चों, किशोरों व युवाओं के आध्यात्मिक व नैतिक उत्थान के बारे मे सीखा।
प्रशिक्षण संस्थान के सदस्य अक्षय ने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त युवा अपने समुदायों मे जाकर अपनी सीख के माध्यम से समाज को बेहतर बनाने मे अपना योगदान देंगे। युवाओं ने इन पुस्तकों के माध्यम से मानव जाति की सेवा के साथ ईश्वरीय विधानों का पालन व समुदाय को बेहतर बनाने में स्वयं की भूमिका के बारे में जाना व समझा।
शिविर समापन समारोह मे युवाओं ने अपने अनुभव भी साझा किए। इस दौरान प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राज्य बहाई परिषद के सचिव राजेश मीणा,हनुमान सहाय,आस्था हगीगत, स्थानीय आध्यात्मिक सभा के अध्यक्ष डॉ नेजात हगीगत,भावना मीणा व सहायक मंडल सदस्य बनवारी चंदवाड़ा मौजूद रहे।