9 मार्च 2025 को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का शानदार फाइनल मैच हुआ, जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम ने खिताब जीता था. उस दौरान विराट कोहली और रोहित शर्मा को विकेट के साथ डांस करते और डांडिया खेलते देखा गया. अब विराट कोहली और रोहित शर्मा को एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने एक टाइटल दे दिया है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जब वो उन्हें खेलते देखती हैं तो रो देती हैं.
फिल्मीज्ञान के साथ बातचीत के दौरान ईशा गुप्ता ने अपने नए गाने ‘मैनियाक’ का प्रमोशन किया. इसी दौरान उन्होंने मशहूर क्रिकेटर्स विराट कोहली और रोहित शर्मा के बारे में भी कुछ बातें कीं. ये गाना कैसा है और एक्ट्रेस ने क्रिकेटर्स के बारे में क्या कहा, आइए जानते हैं.
इस पेड़ ने जीना किया मुहाल……’राजस्थान वालों सांस लेने पर मंडराया खतरा, हवा में घुल गया है जहर…….
ईशा गुप्ता ने क्रिकेटर्स को ‘मैनियाक’ क्यों कहा?
जब भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड चैंपियन बनी तब ईशा गुप्ता बहुत खुश हुई थीं और उनके चेहरे पर खुशी कई गुना बढ़ गई थी. अपने हाल ही के एक इंटरव्यू में ईशा गुप्ता ने इसी बारे में बात की. एक्ट्रेस ने कहा, ‘विराट और रोहित हमारी क्रिकेट टीम के परफेक्ट मैनियाक्स हैं.’ एक्ट्रेस ने कहा कि जब भारत की जीत हुई तो वो खुशी से झूम उठीं और काफी भावुक भी हो गई थीं, लेकिन फिर उन्हें अपने गाने ‘मैनियाक’ की जरूरत पड़ी जिसपर वो खुशी से डांस करने लगी थीं.
एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि विराट और रोहित उनके जनरेशन के हैं और वो लगभग साथ में ही बड़े हुए इसलिए उनकी क्रिकेट ग्राउंड पर परफॉर्मेंस से वो काफी खुश हो जाती हैं. क्रिकेट टीम की तारीफ करते हुए एक्ट्रेस के फेस पर स्माइल थी और उन्होंने कहा कि सभी मैनियाक गाने पर डांस करके उस दिन को सेलिब्रेट कर सकते हैं, जैसे विराट खुशी से डांस करने लगे थे जब भारत ने न्यूजीलैंड को हराया था.
कैसा है ‘मैनियाक’ गाना?
22 फरवरी को ‘मैनियाक’ नाम का एक गाना टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था. लगभग तीन हफ्ते में इस गाने को 100 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. ये एक एल्बम सॉन्ग है जिसे हनी सिंह ने गाया है और इसमें यो यो हनी सिंह के साथ ईशा गुप्ता भी नजर आई हैं. ये गाना यूट्यूब म्यूजिक पर तीसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है और लोग इसका खूब आनंद ले रहे हैं.
लंबे समय के बाद ईशा गुप्ता ने अपना कमबैक किया है. इस गाने में उनका दिलकश अवतार काफी पसंद किया जा रहा है. ईशा गुप्ता ने कई बॉलीवुड फिल्में की हैं जिनमें ‘राज 3’, ‘जन्नत 2’, ‘रुस्तम’ और ‘टोटल धमाल’ जैसी फिल्में शामिल हैं. ईशा ने ‘आश्रम’ और ‘डेविल्स डॉटर्स’ जैसी सीरीज में भी काम किया है.
