Explore

Search

November 13, 2025 1:45 pm

IPL 2025 में बन गए हार का कारण…….’हाय रे किस्मत राजस्थान ने जिस-जिस को छोड़ा उसी ने तोड़ा……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

कभी-कभी कोई फैसला ऐसा होता है कि उससे किसी की किस्मत बदल सकती है, लेकिन अगर कोई फैसला गलत हो जाता है तो वह व्यक्ति को गहरे अंधेरे खाई में ढकेल सकता है. इस समय कुछ ऐसा ही हो रहा है राजस्थान रॉयल्स के साथ. इस सीजन से पहले RR मैनेजमेंट ने 4 ऐसे फैसले लिए, जिनसे टीम काफी नीचे फिसल गई. यही 4 फैसले इस सीजन में उसकी बर्बादी का कारण बने. राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 से पहले 4 बड़े खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया था. अब वही प्लेयर दूसरी टीमों के तारणहार बने हुए हैं. जिसे देखकर RR मैनेजमेंट अपने फैसले पर पछता रहा है.

जानें फिटनेस रूटीन……’बस इस एक एक्सरसाइज से महिला ने घटाया 67 किलो वजन…..

RR ने 4 बड़े खिलाड़ियों को कर दिया था रिलीज

आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी से पहले राजस्थान रॉयल्स ने टीम के चार बड़े खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया था. ये खिलाड़ी थे-यजुवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, जॉस बटलर और प्रसिद्ध कृष्णा. इन खिलाड़ियों को टीम से रिलीज करना सबसे बड़ी गलती थी. क्योंकि ये खिलाड़ी आईपीएल में काफी समय से खेल रहे हैं और इनका अनुभव RR के लिए काम आता.अब ये चारों प्लेयर्स इस सीजन में दूसरी टीमों की ओर से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. बता दें कि राजस्थान रॉयल्स इस समय पॉइंट्स टेबल में 8वें नंबर पर है और उसका प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद खत्म हो चुकी है. अब आइए बताते हैं इन 4 खिलाड़ियों ने इस सीजन में दूसरी टीमों की ओर से कैसा प्रदर्शन किया.

यजुवेंद्र चहल : इस सीजन में पहला हैट्रिक लेने का कारनामा पंजाब किंग्स के स्पिनर यजुवेंद्र चहल ने किया है. उन्होंने पंजाब किंग्स की ओर से 10 मैचों में 13 विकेट चटका चुके हैं. उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हैट्रिक लेकर सबको चौंका दिया.

ट्रेंट बोल्ट : इस सीजन में ट्रेंट बोल्ट मुंबई इंडियंस की ओर से खेल रहे हैं. वह पावरप्ले में विकेट लेने का कारनामा लगातार करते जा रहे हैं. आईपीएल 2025 में MI की ओर से खेलते हुए वह 11 मैचों में 16 विकेट चटका चुके हैं.

जॉस बटलर : गुजरात टाइटंस की बल्लेबाजी की रीढ़ बन चुके जॉस बटलर ऑरेंज कैप की रेस में बने हुए हैं. इस सीजन में उन्होंने 10 मैचों में 40.52 की औसत से अभी तक 470 रन बना लिए हैं. इसमें 5 अर्धशतक शामिल है. वह इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने की सूची में चौथे नंबर पर हैं.

प्रसिद्ध कृष्णा : गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा इस समय शानदार फार्म में चल रहे हैं. इस सीजन में वह अभी तक सबसे ज्यादा विकेट लेकर पर्पल कैप हथिया लिया है. वह 10 मैचों में 19 विकेट चटका चुके हैं.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर