2. मामला है कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी की छात्रा मारीका का, जिन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज से फिजिक्स में पीएचडी की. इसके बाद मारिका को खुद पर यकीन था कि उन्हें एक अच्छी जॉब से जल्द उनका सामना होगा.
3. लेकिन हुआ इसका बिल्कुल उल्टा. मारिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पिछले साल अक्टूबर में अपनी डिग्री पूरी होने पर खुशी जाहिर की. अब सभी को लग रहा था कि मारिका साइंस या टेक्नोलॉजी में काम करेगी.
4. लेकिन उनकी सालों की मेहनत पर पानी फिरते दिखाई दिया. उन्हें कैम्ब्रिज से पीएचडी करने के बाद भी 70 से ज्यादा बार रिजेक्शन का सामना करना पड़ा जिससे वो काफी उदास दिखाई दी.
5. इसके बाद मारिका काफी ज्यादा तनाव में रही और उन्हें डिप्रेशन ने घेर लिया. मारिका ने सोशल मीडिया पर लिखा…मुझे लगा कि पीएचडी होते ही सब सही हो जाएगा, लेकिन नौकरी की तलाश ने मुझे मानसिक रूप से तोड़ दिया.
6. मारिका का ये संघर्ष देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिस पर यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी. एक यूजर ने लिखा…इससे अच्छा था लोकल से ही कर लेती. एक और यूजर ने लिखा..पैसा बर्बाद हुआ और मिला कुछ नहीं.
