Explore

Search

March 11, 2025 10:37 pm

खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए : देवराज चाड

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

बांदीकुई। श्री बालाजी क्रिकेट क्लब नगवास द्वारा मकर संक्रांति के पर्व पर क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है । उद्घाटन समारोह अतिथि के रूप में युवा नेता देवराज चाड भवानी सिंह माल चतर सिंह बासड़ा विकास पोसवाल प्रभुदयाल घुडला सरपंच पंकज मूही सुरेश गुरुजी मुकेश कसाना राकेश चौधरी भोला सिंह पिलवाल मानसिंह छावडी बलवीर गुर्जर जैतपुरा मौजूद रहे।
इस मौके पर देवराज चाड ने कहां ऐसे आयोजन समय-समय पर होने चाहिए इससे ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे आने का मौका मिलता है। हमें खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए मानव के सर्वांगीण विकास के लिए खेल अति आवश्यक है। इस दौरान आयोजन कमेटी के सदस्य उमेद माल रिंकू गुर्जर महेंद्र माल सुमित जांगिड़ अजय यादव चतर सिंह नागवास दिलीप सैनी विशाल नगर उम्मेद गुर्जर प्रसादी लाल सैनी सीताराम गुर्जर मौजूद रहे।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर