देशभर से लोग हरिद्वार में गंगा दशहरा के स्नान के लिए पहुंच रहे हैं. रविवार को भी हरकी पैड़ी पर गंगा स्नान के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं, भीषण गर्मी के बीच शहर से हाईवे तक जाम ही जाम है. शहर के अंदर भी हर तरफ वाहन रेंगते दिख रहे हैं.
हरिद्वार के ज्यादातर इलाकों में जाम लगा हुआ है. जाम की वजह से लोकल लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है. लेकिन सबसे ज्यादा परेशानी उन्हें हो रही है जो पर्यटक वहां घूमने गए हैं और जाम में फंस गए. जाम में फंसे पर्यटकों की फैमिली टेंपरेचर हाई होने के कारण गर्मी से बिलबिला रही हैं.
हरकी पैड़ी पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही देखने को मिल रही है. वहां पैर तक रखने की जगह नहीं है. लोग कार से हरकी पैड़ी पहुंच रहे लेकिन एक भी पार्किंग खाली न होने की वजह से यात्री परेशान हैं. गंगा घाट में भी काफी लोग पहुंच रहे हैं.
इसके अजब बेनिफिट्स: पार्टनर के साथ सोने से होते हैं, ये अजब लाभ….
बता दें कि गंगा दशहरा स्नान पर्व हरिद्वार के प्रमुख स्नान पर्वों में से एक है. इस बार गंगा दशहरा वीकेंड के दिन यानी कि रविवार को होने की वजह से हरिद्वार आने वाले पर्यटकों की भीड़ ज्यादा बढ़ रही है.
हरिद्वार से दिल्ली आने वाले रूट पर भीषण जाम होने की वजह से यात्री फंसे हुए हैं और उन्हें वहां से आने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हरिद्वार से दिल्ली जाने वाले हाइवे पर गाड़ियों की लंबी लाइन नजर आ रही है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि हरिद्वार में पहले कभी किसी स्नान पर्व पर ऐसा जाम नहीं देखा गया है. सभी गंगा घाट में श्रद्धालुओं को भारी भीड़ देखी जा रही है. लिस कर्मचारी लगातार ट्रैफिक को चलाने में लगे हुए हैं. उनकी तरफ से कोशिशें की जा रही हैं कि पर्यटकों को कम से कम परेशनी हो.