Explore

Search

April 7, 2025 8:24 am

लेटेस्ट न्यूज़

उस खिलाड़ी ने 150 साल में सबसे बड़ा स्कोर बनाया……..’IPL 2025 में जिसे किसी टीम ने नहीं खरीदा

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

IPL 2025 के ऑक्शन में 2 करोड़ रुपये की बेस प्राइस के साथ उतरे थे, मगर इंग्लैंड के टॉम बैंटन किसी टीम के पॉकेट में फिट नहीं बैठ सके. उन्हें कोई खरीददार नहीं मिला. लिहाजा, उन्हें IPL खेलने का लाइसेंस नहीं मिला. लेकिन, वो कहते हैं ना कि जो होता है अच्छे के लिए होता है. IPL 2025 में नहीं बिकने वाले बैंटन ने अब समरसेट से काउंटी के डिवीजन 1 मुकाबले में खेलते हुए 150 साल में सबसे बड़ा स्कोर बनाया है. उन्होंने ये बेमिसाल कारनामा वूर्सेस्टरशर के खिलाफ किया.

जनिए क्या कहते एक्सपर्ट…….’एंडोमेट्रियोसिस के कारण बढ़ रहा मिसकैरेज होने का खतरा…..

टॉम बैंटन ने 381 गेंदों पर बनाए 344 रन

टॉम बैंटन ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 381 गेंदों का सामना करते हुए 344 रन बनाए, जिसमें 53 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. वो अब तक कुल 496 मिनट बैटिंग कर चुके हैं. 344 रन पर नाबाद बैंटन के सामने अब तीसरे दिन अपने स्कोर को और बड़ा करने की चुनौती होगी. उनकी कोशिश अपने स्कोर को 400 रन के पार ले जाने की होगी.

लैंगर का रिकॉर्ड तोड़ा, 150 साल में सबसे बड़ा स्कोर

टॉम बैंटन के बनाए 344 रन समरसेट के 150 साल के इतिहास में किसी बल्लेबाज के बल्ले से निकला सबसे बड़ा स्कोर है. इस मामले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के जस्टिन लैंगर के 342 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ा है. जस्टिन लैंगर फिलहाल IPL 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के हेड कोच हैं.

समरसेट में पहली पारी में बनाई बड़ी बढ़त

टॉम बैटन की मैराथन पारी का असर उनकी टीम समरसेट के स्कोर बोर्ड पर वूर्सेस्टरशर के खिलाफ साफ-साफ दिखा. उसने पहली पारी में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट पर 637 रन बनाए. समरसेट ने पहली पारी में 483 रन की बढ़त वूर्सेस्टरशर के खिलाफ ले ली है. और, उसके 4 विकेट अब भी बाकी हैं. वूर्सेस्टरशर की बात करें तो उनकी पहली पारी 154 रन पर सिमट गई थी.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर