Explore

Search

November 3, 2025 4:18 pm

लेटेस्ट न्यूज़

तेलंगाना रंगा रेड्डी हादसा: 20 की मौत, CM रेवंत रेड्डी ने की मुआवजे की घोषणा

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email
तेलंगाना के रंगा रेड्डी ज़िले में सोमवार सुबह हुए भीषण सड़क हादसे ने सबको झकझोर दिया. हैदराबाद-बीजापुर हाईवे पर एक तेज रफ्तार लोडेड ट्रक ने यात्रियों से भरी आरटीसी बस को सामने से टक्कर मार दी. हादसे में अब तक कम से कम 20 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई यात्री गंभीर रूप से घायल हैं. बस में लगभग 70 लोग सवार थे, जिनमें महिलाएं, छात्र और ऑफिस जाने वाले यात्री शामिल थे.
यह दुर्घटना चेवेला मंडल के मिर्जागुड़ा गांव के पास हुई, जब तंदूर डिपो की बस हैदराबाद जा रही थी. सामने से आ रहे गिट्टी से भरे ट्रक ने अचानक नियंत्रण खो दिया और बस में जा घुसा. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक का लोड बस पर पलट गया और कई यात्री उसी के नीचे दब गए. इस हादसे के बाद वहां चीख-पुकार मच गई, लोग मदद के लिए चिल्लाने लगे. स्थानीय लोगों और पुलिस ने मिलकर राहत कार्य शुरू किया और तीन जेसीबी मशीनों की मदद से मलबा हटाया गया.
हादसे में बस और ट्रक, दोनों के ड्राइवरों की मौत हो गई. मरने वालों में कई महिलाएं और एक दस महीने का शिशु भी शामिल है. घायलों को तत्काल चेवेला सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, जबकि गंभीर रूप से घायल यात्रियों को बेहतर इलाज के लिए हैदराबाद के विभिन्न अस्पतालों में रेफर किया गया.
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, आरटीसी अधिकारी और राहत दल मौके पर पहुंचे. चेवेला थाना प्रभारी भूपाल श्रीधर बचाव कार्य के दौरान घायल हो गए और उन्हें भी इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. पुलिस का कहना है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि कई घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है.
मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया. उन्होंने मुख्य सचिव के. रामकृष्णा राव और डीजीपी बी. शिवधर रेड्डी को तुरंत राहत व बचाव कार्य शुरू करने के निर्देश दिए. उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिया कि सभी घायलों को तत्काल हैदराबाद के अस्पतालों में शिफ्ट किया जाए और किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए. मुख्यमंत्री ने अपने मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों से भी मौके पर पहुंचकर स्थिति की निगरानी करने को कहा.
परिवहन मंत्री पोनम प्रभाकर ने आरटीसी प्रबंध निदेशक नागी रेड्डी से हादसे की वजह जानने के लिए बातचीत की और रंगा रेड्डी ज़िले के कलेक्टर को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि सभी घायलों को उचित चिकित्सा मिले. हादसे के बाद हैदराबाद-बीजापुर हाईवे पर घंटों जाम की स्थिति बनी रही. पुलिस ने प्रारंभिक जांच में बताया कि ट्रक की तेज रफ्तार और चालक के नियंत्रण खोने की वजह से यह टक्कर हुई. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अंतर्राष्ट्रीय

ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियन का बड़ा ऐलान: अमेरिकी हमलों से क्षतिग्रस्त परमाणु संयंत्रों को ‘अधिक मजबूत’ बनाकर दोबारा खड़ा करेंगे, परमाणु हथियारों की कोई मंशा नहीं

Read More »
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर