Explore

Search

April 25, 2025 10:07 am

लेटेस्ट न्यूज़

इन दो खिलाड़ियों के लिए मांगी दुआ……’IPL के बीच रोहित शर्मा को सता रही टीम इंडिया की चिंता…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

फिलहाल सभी भारतीय खिलाड़ी आईपीएल में व्यस्त हैं. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी मुंबई इंडियंस की ओर से इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं, लेकिन इस बीच उन्हें टीम इंडिया की चिंता सताने लगी है. दरअसल, भारत को जून में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर जाना है, जबकि 25 मई तक सभी खिलाड़ी आईपीएल में खेलेंगे. इस दौरान उन्हें चोट का खतरा बना रहेगा. इसी वजह से रोहित ने सभी खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर चिंता जताई है. उन्होंने खासतौर पर जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के फिट रहने की दुआ मांगी है.

ये खास ड्रिंक…….’गर्मियों में आपको भी आते हैं चक्कर तो खाली पेट पिएं……

इंग्लैंड दौरे को लेकर रोहित शर्मा ने क्या कहा?

रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारियों को लेकर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज माइकल क्लार्क के”बियॉन्ड 23″ क्रिकेट पॉडकास्ट पर बात की. उन्होंने कहा, “कुछ खिलाड़ियों (बुमराह और शमी) को 100% फिट रहने की जरूरत है. हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि वे आईपीएल से पूरी तरह फिट होकर बाहर निकलें, क्योंकि यह एक चुनौतीपूर्ण दौरा है.

रोहित ने आईपीएल को एक बड़ी चुनौती बताई. उन्होंने कहा, “मुझे पता है कि आईपीएल में सिर्फ चार ओवर ही गेंदबाजी करनी होती है, लेकिन आप आज मैच खेलते हैं, कल यात्रा करते हैं, फिर ट्रेनिंग करते हैं और दोबारा खेलते हैं. मुझे उम्मीद है कि अन्य खिलाड़ियों के साथ-साथ ये दोनों भी (बुमराह और शमी) बिना किसी चिंता के आईपीएल समाप्त करेंगे. अगर हमारी टीम पूरी तरह फिट रही, तो हम इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन करेंगे.”

बुमराह-शमी के लिए चोट एक बड़ी चुनौती

जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी भारतीय टीम के प्रमुख गेंदबाज हैं और विदेशी धरती पर टीम की सफलता में उनकी भूमिका अहम रही है. हालांकि, पिछले कुछ समय से दोनों पेसर्स इंजरी एक बड़ी चुनौती रही है. बुमराह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें टेस्ट में चोटिल हो गए थे और एक लंबा ब्रेक लिया था. वो चैंपियंस ट्रॉफी नहीं खेल पाए थे. वहीं शमी ने अपना आखिरी टेस्ट मैच 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था.

हालांकि, दोनों ने मैदान पर वापसी कर ली है. आईपीएल 2025 में बुमराह मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे हैं, जबकि शमी सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से हिस्सा ले रहे हैं. लेकिन अभी तक दोनों ही पूरी तरह लय में नहीं दिखे हैं. साथ ही, टूर्नामेंट लंबा होने की वजह से उन पर चोट का खतरा हमेशा रहेगा.इसलिए, रोहित शर्मा की चिंता जायज है, क्योंकि आईपीएल के बाद छोटे से ब्रेक के बाद इंग्लैंड दौरे पर जाना खिलाड़ियों के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से चुनौतीपूर्ण होगा.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर