Explore

Search

October 14, 2025 8:42 pm

टाटा मोटर्स का बिजनेस बंटवारा: आज रिकॉर्ड डेट, निवेशकों में उत्साह

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

टाटा मोटर्स के निवेशकों के लिए आज बड़ा दिन है। कंपनी का बिजनेस दो हिस्सों में बंट रहा है। इस बंटवारे के लिए जो रिकॉर्ड डेट तय की गई थी वो आज आज ही है। टाटा मोटर्स ने इसी महीने की शुरुआत में 14 अक्टूबर की तारीख को डिमर्जर के लिए रिकॉर्ड डेट तय किया था। इस बंटवारे से निवेशकों का क्या फायदा? आइए समझते हैं।

क्या होगा नया नाम?

टाटा मोटर्स के डिमर्जर के बाद कंपनी के पैसेंजर व्हीकल्स यूनिट का नाम टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड हो जाएगा। वहीं, कॉमर्शियल यूनिट का नाम टाटा मोटर्स कॉमर्शियल व्हीकल्स (Tata Motors Commercial Vehicles) हो जाएगा। यानी दोनों कंपनियों का अलग-अलग कारोबार बार होगा। दोनों शेयर बाजार में अलग-अलग ट्रेड करेंगी।

5% चढ़ा पैसेंजर व्हीकल्स स्टॉक

डीमर्जर के बाद अब टाटा मोटर्स के पैसेंजर व्हीकल्स यूनिट में 5 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। बीएसई में टाटा मोटर्स के पैसेंजर व्हीकल यूनिट का शेयर 399 रुपये पर खुला। लेकिन कुछ दिन में यह स्टॉक 5.62 प्रतिशत की तेजी के साथ 421.45 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया। बता दें, कॉमर्शियल यूनिट की लिस्टिंग नवंबर में होगी।

 

निवेशकों का क्या फायदा?

डिमर्जर के बाद दो नई कंपनियां अस्तिव में आ गई हैं। ऐसे निवेशक जिनके पास टाटा मोटर्स का एक शेयर आज यानी 14 अक्टूबर को होगा उन्हें दोनों कंपनियों में एक-एक शेयर मिलेंगे। इसकी जानकारी टाटा मोटर्स की तरफ से पहले ही दे दी गई थी। टाटा मोटर्स ने बताया था कि योग्य निवशकों को एक शेयर पर एक शेयर दिया जाएगा।

टाटा मोटर्स डिमर्जर

पिछले साल अगस्त में टाटा मोटर्स के बोर्ड ने इस डिमर्जर पर मुहर लगाई थी। तब बोर्ड ने कॉमर्शियल और पैसेंजर व्हीकल्स को दो अलग-अलग लिस्टेड यूनिट में बांटने का फैसला किया था। टाटा मोटर्स का कहना है कि इससे दोनों बिजनेस पर ज्यादा फोकस किया जा सकेगा। जिससे भविष्य में तेजी के साथ ग्रोथ हासिल करने में आसानी रहे।

टाटा मोटर्स के शेयरों का प्रदर्शन?

13 अक्टूबर को टाटा मोटर्स के शेयरों का भाव 2 प्रतिशत से अधिक टूट गया था। सोमवार को कंपनी के शेयर 664 रुपये के लेवल पर बंद हुए थे। यह लगातार 7वां कारोबारी दिन था जब कंपनी के शेयरों में गिरावट देखने को मिली थी। 2025 में टाटा मोटर्स के शेयरों में अबतक 11 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिल चुकी है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

Pooja Reporter
Author: Pooja Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर