Explore

Search

December 13, 2025 10:18 am

तंत्र-मंत्र या तस्करी? जयपुर में फिर महिलाओं की कब्रों के साथ छेड़छाड़, इलाके में तनाव, पुलिस ने शुरू की जांच

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

जयपुर. राजधानी जयपुर शहर के शास्त्री नगर इलाके में स्थित नहारी का नाका कब्रिस्तान से एक सनसनीखेज और डरावनी घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है. देर रात अज्ञात असामाजिक तत्वों ने यहां दो कब्रों के साथ छेड़छाड़ की, जिसमें बंद पड़ी कब्रें खोली गईं. इसको लेकर स्थानीय मुस्लिम समुदाय और आस-पास के निवासियों में भारी रोष व्याप्त है, और उन्होंने असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग तेज कर दी है.

यह मामला जयपुर के व्यस्त शास्त्री नगर क्षेत्र के नहारी का नाका कब्रिस्तान का है, जो शहर के उत्तरी हिस्से में स्थित है. कब्रिस्तान में दफनाए गए हाल ही में मृत महिलाओं की कब्रों को निशाना बनाया गया. स्थानीय निवासियों के अनुसार, पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी है, लेकिन यह वारदात सबसे ज्यादा चर्चा में है. रात के अंधेरे का फायदा उठाकर अज्ञात लोग कब्रिस्तान में घुसे और कम से कम दो कब्रों को खोद डाला. कब्रें खोलने के बाद वहां से महिलाओं के कफन गायब पाए गए. जब लोग कब्रिस्तान पहुंचे, तो कब्रों की खराब हालत देखकर वे स्तब्ध रह गए. कब्रों के आस-पास मिट्टी बिखरी हुई थी.

महिलाओं की क्रम के साथ किया गया है छेड़डाड़

खास बात यह है कि छेड़छाड़ केवल महिलाओं की कब्रों के साथ ही की गई है. पुरुषों की कब्रों को छुआ तक नहीं गया. इससे स्थानीय लोगों का शक और गहरा गया है कि कहीं यह तंत्र-मंत्र या काले जादू के लिए तो नहीं किया जा रहा है या फिर तस्करी का तो कोई खेल नहीं चल रहा है. कुछ निवासियों ने बताया कि कब्रिस्तान के आस-पास रात में संदिग्धों की आवाजाही देखी गई थी, लेकिन अंधेरे के कारण पहचान नहीं हो सकी. लोगों का कहना है कि मृतकों की नींद कौन बेचैन कर रहा है? अगर तांत्रिक क्रियाओं के लिए कफन चुराए जा रहे हैं, तो ऐसे लोगों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए.

6 महीने पहले भी हो चुकी है ऐसी ही घटना

यह कोई पहली घटना नहीं है. लगभग 6 महीने पहले, जनवरी 2025 में इसी कब्रिस्तान में एक समान मामला सामने आया था, जब तीन कब्रों के साथ छेड़छाड़ की गई थी. उस समय भी महिलाओं की कब्रों से कफन गायब हो गए थे, और पुलिस ने तंत्र-मंत्र के एंगल से जांच की थी. हालांकि, आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका था, जिससे इलाके में असुरक्षा की भावना बनी रही. पिछली बार भी शिकायत के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई.अब फिर वही कहानी दोहराई जा रही है.

पुलिस ने शुरू कर दी है मामले की जांच

इस घटना के बाद शास्त्री नगर क्षेत्र में तनाव का माहौल है. असामाजिक तत्वों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. हालांकि सूचना मिलते ही शास्त्री नगर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. प्रारंभिक जांच में कब्रों के साथ छेड़छाड़ की पुष्टि हुई. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. एडीसीपी नॉर्थ-II बजरंग सिंह शेखावत ने खुद घटनास्थल का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि हमने फोरेंसिक टीम को बुलाया है, जो मिट्टी के नमूने और अन्य साक्ष्य इकट्ठा कर रही है. कब्रिस्तान के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है.

पुलिस हर एंगल पर जांच कर रही है. पुलिस ने कब्रिस्तान की सुरक्षा बढ़ा दी है और आस-पास के लोगों से जानकारी मांग रही है. एडीसीपी ने आश्वासन दिया कि इस मामले में किसी भी प्रकार की ढील नहीं बरती जाएगी. यह घटना न सिर्फ जयपुर बल्कि पूरे राजस्थान में चर्चा का विषय बनी हुई है. फिलहाल, जयपुर पुलिस ने जांच को तेज कर दिया है.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर