auruhana2.kz
autokolesa.kz
costacoffee.kz
icme2017.org
kenfloodlaw.com
Vavada
Chicken Road
카지노 사이트 추천
betify

Explore

Search

August 25, 2025 2:37 am

टैली सोल्युशन्स ने किया टेली प्राइम 5.0 लॉन्च,बिज़नेस कारोबार का संचालन होगा सुगम

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

यह लॉन्च टैली के कनेक्टेड अनुभव को और भी मजबूत बनाएगा, जिसमें ई-इनवॉयसिंग, ई-वे बिल जनरेशन और व्हॉट्सऐप इंटीग्रेशन आदि शामिल हैं।

जयपुर। भारत की अर्थव्यवस्था की रीढ़- तेज़ी से विकसित होते एमएसएमई सेक्टर को मजबूत बनाने के दृष्टिकोण के साथ टैली सोल्युशन्स ने आज अपनी कनेक्टेड सर्विसेज़ को और बेहतर बनाते हुए नए TallyPrime 5.0 का लॉन्च किया। बिज़नेस मैनेजमेन्ट सॉफ्टवेयर उपलब्ध कराने वाली जानी-मानी टेक्नोलॉजी कंपनी टैली ने एपीआई-संचालित टैक्स फाइलिंग के साथ अपनी कनेक्टेड सर्विसेज़ को नया आयाम दिया है। देश-विदेश में मिड-मास सेगमेन्ट के बिज़नेस के संचालन को सुगम बनाने के प्रयास में यह लॉन्च किया गया है।
राजस्थान सबसे लोकप्रिय पर्यटन गंतव्यों में से एक है, जिसे अपनी जीवंत संस्कृति के लिए जाना जाता है। रजिस्टर्ड एमएसएमई की बात करें तो 18 लाख से अधिक रजिस्टर्ड एमएसएमई के साथ यह राज्य पांचवें स्थान पर है। राजस्थान की कृषि अर्थव्यवस्था के साथ ओद्यौगिक विकास भी नौकरियों के अवसर उत्पन्न करने और विकास को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। अपने समृद्ध संसाधनों जैसे मिनरल्स, हैण्डीक्राफ्ट के साथ राज्य में एमएसएमई सेक्टर के विस्तार एवं मैनुफैक्चरिंग को बढ़ावा देने की ढेरों संभावनाएं हैं। गुलाबी नगरी जयपुर मुख्य हब की तरह है, जहां 3 लाख से अधिक एमएसएमईं हैं, जो विकास के ढेरों अवसर प्रदान करते हैं। राजस्थान में 1 लाख से अधिक बिज़नसेज़ के कारोबार संचालन को सुगम बनाने और उनके विकास में मदद करते हुए, टैली को अगले 3 सालों में 50 फीसदी विकास की उम्मीद है। कंपनी ने अपने आधुनिक समाधानों के माध्यम से उनके विकास में सहयोग प्रदान करने की योजना बनाई है।


‘कनेक्टेड जीएसटी’ से युक्त नया वर्ज़न सभी ऑनलाईन जीएसटी ऑपरेशन्स के लिए कंसोलिडेट इंटरफेस की तरह काम करेगा, जिसके लिए जीएसटी पोर्टल पर जाने की ज़रूरत नहीं होगी। यह लॉन्च टैली के कनेक्टेड अनुभव को और भी मजबूत बनाएगा, जिसमें ई-इनवॉयसिंग, ई-वे बिल जनरेशन और व्हॉट्सऐप इंटीग्रेशन आदि शामिल हैं। इसके अलावा मिडल ईस्ट और बांग्लादेश में बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए TallyPrime 5.0 में अडवान्स्ड मल्टी-लिंगुअल क्षमता को भी शामिल किया गया है, जो फ़ोनेटिक सपोर्ट के साथ अरबी और बंगाली भाषाओं का इंटरफेस भी प्रदान करेगा।
नए वर्ज़न में कई फीचर्स शामिल हैं जैसे फास्ट डेटा अपलोड/ डाउनलोड के लिए जीएसटी पोर्टल का डायरेक्ट कनेक्ट, जीएसटीआर1 रिटर्न फाइलिंग और न्यू रेकॉन फ्लेक्सिबिलिटी जिसमें टैली के अनूठे जीएसटीआर-1 रेकॉन और जीएसटीआर-3बी रेकॉन फीचर्स तथा इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) पर रिस्क की पहचान और लेजर बनाना शामिल हैं। ये सभी फीचर ‘बुककीपिंग से लेकर रिटर्न फाइलिंग’ तक हर ज़रूरी सहयोग देते हुए इंटीग्रेटेड अनुभव प्रदान करते हैं।
इस नए लॉन्च और आने वाले समय में नए प्रोडक्ट्स की योजनाओं के साथ टैली ने अपने मौजूदा यूज़र्स की संख्या को अगले 3 सालों में 50 फीसदी तक बढ़ाने तथा 30-40 फीसदी दर से विकसित होने का लक्ष्य रखा है। गौरतलब है कि टैली के मौजूदा यूज़र्स की संख्या 2.5 मिलियन के आंकड़े को पार कर चुकी है। टैली सोल्युशन्स में जनरल मैनेजर-नोर्थ, बालाजी एस. ने कहा, ‘‘हम एमएसएमई के लिए बिज़नेस के संचालन को आसान बनाने के लिए अपनी टेक्नोलॉजी को लगातार इनोवेट कर रहे हैं। हमारी यह नई रिलीज़ भारतीय बिज़नसेज़ के लिए जीएसटी फाइलिंग को आसान बनाने के लिए डिज़ाइन की गई है। वर्तमान में बहुत कम ऐसे बिज़नसेज़ हैं जो एपीआई-आधारित फाइलिंग का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन हम इस स्थिति को बदल देना चाहते हैं। अपने नए लॉन्च के साथ हम एमएसएमई के लिए जीएसटी फाइलिंग को आसान बनाएंगे, ताकि उनका 60-70 फीसदी समय बच सके। यह रिलीज़ उनके सप्लायर्स के जीएसटी का रियल टाईम स्टेटस देकर उनके आईटीसी को सुरक्षित रखने में भी कारगर होगी। हमने राज्य के मार्केट को ध्यान में रखते हुए स्ट्रैटेजी बनाई है, ताकि ज़्यादा से ज़्यादा बिज़नसेज़ इस लॉन्च का लाभ उठा सकें। हमारी टीम और पार्टनर्स, एंटरेप्रेन्योर्स, चार्टर्ड अकाउन्टेन्ट्स एवं टैक्स प्रोफेशनल्स के साथ मिलकर काम करते हुए उन्हें प्रोडक्ट के बारे में जानकारी देंगें और हर समस्या का समाधान करेंगे।’’

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
ligue-bretagne-triathlon.com
pin-ups.ca
pinups.cl
tributementorship.com
urbanofficearchitecture.com
daman game login