Explore

Search

November 26, 2025 2:16 am

अलवर जिले के नसोपुर में 22 वर्षीय आयशा की संदिग्ध मौत: जहर खाने से निधन, पुलिस जांच में जुटी

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

अलवर जिले के बगड़ तिराया थाना क्षेत्र के ग्राम नसोपुर में शनिवार देर शाम एक 22 वर्षीय महिला आयशा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। आयशा ने जहरीला पदार्थ खा लिया था, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की।

परिजनों ने युवक पर लगाए गंभीर आरोप

मृतका के परिवारवालों ने आयशा की मौत के लिए साबिर नाम के युवक को जिम्मेदार ठहराते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। मृतका के भाई खालिद के अनुसार, आयशा पिछले तीन महीनों से साबिर से फोन पर बात करती थी। परिवार का आरोप है कि साबिर ने आयशा से 40 हजार रुपये लिए, जिन्हें वापस मांगने पर वह उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था और जहर खाने तक के लिए उकसाता था।

दो टूटे विवाहों के बाद पीहर में रह रही थी आयशा

आयशा की पहली शादी 2020 में हरियाणा के दोबा निवासी आलिम से हुई थी, लेकिन दो साल बाद अनबन के चलते उनका तलाक हो गया। इसके बाद परिवार ने उसकी दूसरी शादी तौफीक से कराई, लेकिन यह रिश्ता भी एक साल के भीतर विवादों के चलते टूट गया और आयशा पुनः अपने मायके नसोपुर लौट आई।

पुलिस ने दर्ज किए बयान, जांच जारी

पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया, परिजनों के बयान दर्ज किए और शव का पोस्टमार्टम करवाया। फिलहाल मामले को संदिग्ध मानते हुए सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट और विस्तृत जांच के बाद ही स्पष्ट होगा।

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर