राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के वक्त घर में मौजूद चश्मदीद गवाह सपना सोनी का बयान आया है. सपना ने वारदात से पहले और बाद में जो हुआ, उसको लेकर कई अहम सबूत दिए हैं. साथ ही खुद को सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की तीसरी पत्नी बताया है.
श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्याकांड राजस्थान पुलिस और दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों की पहचान रोहित राठौड़, नितिन फौजी तथा उधम सिंह के रूप में हुई है, जिन्हें चंडीगढ़ से अरेस्ट किया गया है. हालांकि राज्य मे आक्रोश थम नहीं रहा है. परिवार और समर्थक आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
इन सबके बीच वारदात के वक्त घर में मौजूद चश्मदीद गवाह सपना सोनी से पुलिस ने पूछताछ कर बयान दर्ज किए. सपना ने वारदात से पहले और बाद में जो हुआ, उसको कई अहम सबूत दिए हैं.
सपना सोनी ने खुद को सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की तीसरी पत्नी बताया.कहा कि पिछले 11 साल से वो सुखदेव गोगामेड़ी के साथ इसी घर में रहती हैं. उनका पति-पत्नी का रिश्ता था. जब वारदात हुई तब भी वो घर की ऊपरी मंजिल पर कमरे में मगर, अब उनको लेकर राजनीति हो रही है.