Manpreet Khanna Motivational Story: जयपुर की मनप्रीत खन्ना की कहानी उन महिलाओं के लिए प्रेरणादायी है, जो घरेलू हिंसा का शिकार होती हैं। तलाक का दंश झेलती हैं। फिर टूटकर बिखर जाती हैं। खुद को समेट नहीं पाती। मनप्रीत यह सब हो जाने के बावजूद आज सफल बिजनेस वुमन है।
शादी के बाद मनप्रीत का घर चंडीगढ़ छूटा। जयपुर आकर रहना पड़ा। ससुराल में सात साल तक घरेलू हिंसा का सामना किया और फिर पति-पत्नी की राह जुदा हो गईं। 3 साल की बेटी को साथ लेकर अकेले रहने वालीं मनप्रीत ने मन की सुनी और जिंदगी से प्रीत लगाई।
सामने थी पहाड़ सी जिंदगी
साल 2007 में तलाक का दर्द और सामने पहाड़ सी जिंदगी लिए मनप्रीत ने हार नहीं मानी। ना ही मेहनत करना छोड़ा। खुद ही अपनी व बेटी की जिंदगी संवारने की ठानी। 12वीं तक ही पढ़ी-लिखी थी। इसलिए बड़ी नौकरी नहीं मिली। सेल्स गर्ल के रूप में ब्यूटी प्रोडक्ट और स्किन केयर कंपनी में जॉब शुरू किया। फिर खुद की कंपनी खोल ली।
बेस्ट एएसएम अवार्ड
मनप्रीत खन्ना ने अपनी मेहनत के दम पर सेल्स गर्ल से सफल बिजनेस वुमन तक का सफर तय कर लिया है। आज हम मनप्रीत खन्ना की सक्सेस स्टोरी का जिक्र इसलिए कर रहे हैं कि इनको ब्यूटी के क्षेत्र में ऑल इंडिया लेवल पर बेस्ट एएसएम अवार्ड और राजस्थान स्तर पर बेस्ट ब्यूटी कंसल्टेंट अवार्ड तक मिले चुके हैं।
अन्य प्रदेश में भी कंपनी की पहुंच
जयपुर की मनप्रीत खनना की ब्यूटी प्रोडक्ट और स्किन केयर कंपनी को पंजाब, उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में भी सम्मान मिल चुका है। मीडिया से बातचीत में मनप्रीत कहती हैं कि तलाक के बाद कई बार लगता था कि अब जीवन में कुछ बचा ही नहीं, लेकिन तीन साल की बेटी की तरफ देखती और उसके लिए जीने की उम्मीद बंधती।
मां ने हर कदम पर दिया साथ
मनप्रीत का मानना है कि मार्केटिंग के काम में चुनौतियां अपार हैं, मगर सही रणनीति, कड़ी मेहनत और खुद पर भरोसा रखकर बड़ा से बड़ा लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। जिंदगी में संघर्ष की इंसान को मजबूत बनाता है। इस क्षेत्र में सफल होने की ठानी तो अंग्रेजी और मार्केटिंग स्किल्स सीखी। पूरे संघर्ष में मां ने हर कदम पर साथ दिया।