देशभर में मनाए जा रहे 75 वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में 25 प्रतिभाओं को किया सम्मानित
बसवा । देशभर में 75वें गणतंत्र दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । 75वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में बसवा उपखंड मुख्यालय पर उपखंड स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश वर्मा , तहसीलदार महेंद्र गुर्जर, विकास अधिकारी अजीत सिंह रावत,नगरपालिका अध्यक्ष प्रेम देवी ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की । वहीं स्काउट द्वारा परेड की सलामी दी गई ।कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम को रंगारंग बना दिया। कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाली 25 प्रतिभाओं को उपखंड स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में सम्मानित किया गया । सामाजिक क्षेत्र में लगातार उत्कृष्ट कार्य करने वाली सेवा परमो धर्म संस्था की संस्थापिका नेहा चतुर्वेदी, पत्रकारिता से विजेंद्र कुमार सैनी,होमगार्ड भानूप्रताप सिंह, पटवारी कविता शर्मा, पुलिस महकमे से प्रमोद, स्वीप के तहत अध्यापक सन्ताराम यादव , राधामोहन शर्मा, अध्यापक पीतम , अध्यापक ललित नारायण शर्मा, ग्राम विकास अधिकारी अशोक कुमार मीणा , सांख्यिकी विभाग से कल्याण सहाय मीणा, चिकित्सक गिरधर शर्मा , एएनएम शालिनी सैनी , आयुर्वेद से सुखराम मीणा , पशुपालन से मनीष जैमन , जलदाय से रोशन सैनी, सूचना प्रौद्योगिकी से अंकुर कुंदन , कृषि विभाग से हरिमोहन सैनी , शिक्षा विभाग से प्रधानाचार्य पुरुषोत्तम गुप्ता व धीरज शर्मा अध्यापक , व्याख्याता संजय कुमार शर्मा , विद्युत विभाग से पप्पू लाल सैनी , पीडब्ल्यूडी से हरगोविंद सैनी, महाविधालय बसवा से डॉ संजय शर्मा,वन विभाग मोतीलाल शर्मा ,
कमाल का बल्लेबाज इस ने 147 गेंदों पर ठोक दी ट्रिपल सेंचुरी, मैच के एक दिन में बन गए 701 रन
प्रोग्रामर दिनेश चंद नागर आदि को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में बसवा प्रधान सीताराम मीणा , नगरपालिका अध्यक्ष प्रेम देवी , सीबीईओ अशोक शर्मा, थानाधिकारी हवासिंह, जिला परिषद सदस्य तेजाराम मीणा , पंचायत समिति सदस्य इंद्रा सैनी,पूर्व सरपंच रामकरण सैनी , मंच संचालन प्रकाश चतुर्वेदी के द्वारा किया गया व गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Author: विजेन्द्र कुमार सैनी
बसवा संपर्क सूत्र 8209111390
ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप