Explore

Search

January 28, 2026 8:05 am

राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के विधार्थियों ने नेशनल पार्क का किया भ्रमण

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

जयपुर, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खेरदा सवाई मे रणथंभौर बाघ रक्षक कार्यक्रम के संयोजक गोवर्धन मीना एवं कार्यक्रम की सहायक ममता साहू ने विधालय मे कक्षा छठी से आठवीं तक विद्यार्थियों से पर्यावरण सुरक्षा संरक्षण एवं संवर्धन पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई, प्रतियोगिता मे विद्यार्थियों ने अपनी संवेदनाओं को बहुत ही खूबसूरत अंदाज मे अलग अलग तरीके से पेपर पर उतारी इसके बाद ममता साहू ने बालको सै संवाद कर, कैसे हम प्लास्टिक मुक्त सवाई माधोपुर कर सकते हैं,  हमें किस किस बात को ध्यान में रखना चाहिए बच्चों को बहुत ही मनोवैज्ञानिक तरीके से समझाया हमें जल जंगल जमीन को बचाना है, यह हमारे जीवन का आधार है सभी वन्य जीव जंगल मे रहते है हमे वन्य जीवों को बाघों को बचाना उनकी सुरक्षा करनी है इसके लिए हमें दृढ संकल्प लेते हैं, सभी बालको को बाघ संरक्षण पोस्टर स्टिकर और जुट के बैग वितरित किए गए नेशनल पार्क मे द्वितीय पारी मे विधार्थियों एवं विधालय स्टाफ  कैलाश सिसोदिया ममता मीना रसाल मीना को नेशनल पार्क का भ्रमण कराया बच्चो ने बहुत ही नजदीक से बाघो का दीदार किया, बाघ बहुत ही मस्तानी चाल से चलता हुआ आया और केन्टर के सामने से गुजर गया विद्यार्थी बाघ को देखकर गदगद हो गए विधालय परिवार की और से संस्था प्रधान कैलाश सिसोदिया ने गोवर्धन जी मीणा एवं ममता साहू का हार्दिक आभार प्रेषित किया|

 

 

 

Bharat Lal Prajapat
Author: Bharat Lal Prajapat

Reporter Malviya Nagar Jaipur

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर