Explore

Search
Close this search box.

Search

October 18, 2024 8:59 am

लेटेस्ट न्यूज़

Stock To Buy Today: कमजोर Q2 नतीजे से डूबेगा इस स्टॉक में पैसा………’खबरों के दम पर भागेंगे ये 3 शेयर…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Stock To Buy Today: ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत के बीच भारतीय बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई लेकिन थोड़ी देर में बाजार ऊपरी स्तर से फिसल गए। इधर चीन में रियल्टी सेक्टर को और मेगा पुश मिलने के संकेत से आज मेटल शेयर फोकस में बने रह सकते है। Hindalco, Infosys, L&T, Sun Pharma और Wipro निफ्टी के टॉप गेनर है। वहीं Bajaj Auto, Hero MotoCorp, M&M, Eicher Motors और Maruti Suzuki निफ्टी का टॉप लूजर हैं। ऐसे में बिग स्टॉक्स के तौर पर अनुज सिंघल ने कुछ ऐसे शेयरों का चुनाव किया है जिनमें पूरे दिन हचलच देखने को मिल सकती हैं। तो आइए डालते है उनके बिग स्टॉक्स पर एक नजर।

फोकस में एम्फैसिस (GREEN)

अनुज सिंघल ने कहा कि एम्फैसिस पर पॉजिटिव नजरिया बना हुआ है। दूसरी तिमाही कंपनी का CC रेवेन्यू ग्रोथ 2.4 फीसदी पर रहा है जबकि इसके अनुमान 1.8-2% पर रहने का अनुमान लगाया गया था। वहीं मुनाफा 4.65% बढ़कर 423 करोड़ रुपये पर रहा। तिमाही आधार पर TTM में 5.6% की ग्रोथ रहा । BFS में 3.2% की ग्रोथ रही।

फोकस में मुथूट फाइनेंस (GREEN)

अनुज सिंघल ने कहा कि सोने की कीमतें फिर नए शिखर पर पहुंची है । सोने के भाव बढ़ने से मुथूट फाइनेंस को फायदा होगा। लोन टू वैल्यू में बढ़त दिखती है । शेयर की पोजिशनिंग मणप्पुरम के मुकाबले बेहतर है।

मेटल शेयरों पर फोकस (GREEN)

अनुज सिंघल ने कहा कि आज मेटल शेयरों पर फोकस रखना चाहिए। दरअसल, चीन के हाउसिंग मंत्रालय ने कहा कि चीन में शहरी प्रोजेक्ट्स के मोनेटाइजेशन के लिए कदम उठाएंगे। अर्बनाइजेशन प्रोजेक्ट्स के तहत 10 लाख गांवों का शहरीकरण करेंगे। अर्बनाइजेशन प्रोजेक्ट्स का विस्तार करेंगे । बैक लैंडिंग को 4 Lk Cr युआन तक ले जाएंगे।

आज मेटल सेक्टर में TATA STEEL, HINDALCO, JSW STEEL, JSPL और NALCO जैसे शेयरों पर फोकस करें।

फोकस में बजाज ऑटो (RED)

अनुज सिंघल बजाज ऑटो पर बियरिश नजर आ रहे हैं। उनका कहना है कि नतीजे थोड़े कमजोर है और कमेंट्री सतर्क करने वाली है। लगातार चौथी तिमाही में मार्जिन 20% के ऊपर रहा है। रॉ मटरियल की बढ़ती लागत और e2Ws में बढ़त से मार्जिन पर असर देखने को मिला है। हालांकि रियलाइजेशन सालाना आधार पर 5% बढ़ी है जबकि तिमाही आधार पर 1% घटी है। अनुज सिंघल ने आगे कहा कि कंपनी के 100 CC सेगमेंट में मार्केट कैप घटा है। 125cc+ में हिस्सेदारी 25-26% है। त्योहारों के मौसम का पहला हाफ अनुमान से थोड़ा कमजोर रहा है। त्योहारों के 15 दिन में इंडस्ट्री ग्रोथ 1-2% रही जबकि 5-6% ग्रोथ रहने का अनुमान था।

फोकस में SRF (RED)

वहीं एसआरएफ के शेयर पर अनुज सिंघल बियरिश है। उनका कहना है कि ब्रोकरेज फर्म UBS ने भी SRF पर मंदी का नजरिया रखा है। ब्रोकरेज फर्म ने स्टॉक की रेटिंग BUY से डाउनग्रेड करके SELL कर दी है और टार्गेट 2700 रुपये से घटाकर 2100 रुपये किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि लंबे समय से ग्रोथ की दिक्कत दूर नहींएग्रो केमिकल की डिमांड कमजोर है। एग्रो केमिकल में चीन का हिस्सा बढ़ने की उम्मीद है। कंपनी आगे निगेटिव तौर पर चौंका सकती है। रेफ्रिजरेंट गैस की डिमांड और भाव नरम रह सकते हैं।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर