Explore

Search

October 8, 2025 8:08 pm

Stock Crash: लोअर सर्किट के करीब शेयर……..’₹50 से सस्ता शेयर चंद सेकेंड में धड़ाम- 7% टूटा……’

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Dhanlaxmi Bank ने तिमाही नतीजों का एलान कर दिया है. बैंक घाटे में आ गया है. कंपनी ने तिमाही नतीजों का एलान किया. सालाना आधार पर यानि कारोबारी साल 2023-24 की अप्रैल जून तिमाही के मुकाबले कारोबारी साल 2024-25 की अप्रैल जून तिमाही में बैंक घाटे में आ गया है.मुनाफे से घाटे में आया बैंक.

28 करोड़ रुपये के मुकाबले 8 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. लेकिन तिमाही आधार पर ग्रॉस NPA 4.05% से घटकर 4.04% पर आ गए है. नेट NPA 1.25% से बढ़कर 1.26% पर पहुंच गए है. एनआईआई यानि ब्याज से आमदनी 118 करोड़ रुपये से घटकर 99 करोड़ रुपये पर आ गई है.

अमिताभ नहीं मानते हैं ऐश्वर्या को अपनी बहू……’जब Jaya Bachchan ने किया था खुलासा……

Dhanlaxmi Bank के शेयर में तेज गिरावट- शेयर सोमवार को 43.22 रुपये के बंद भाव के मुकाबले 43.20 रुपये पर खुला. शेयर 40 रुपये के नीचे आ गया है. एक महीने में 3 फीसदी, तीन महीने में शेयर 5 फीसदी टूटा है.

नोट- क्या होता है लोअर सर्किट: शेयर को जब सिर्फ खरीदने वाले होते है तब शेयर पर अपर सर्किट लगता है. वहीं, इसके उलट शेयर को सिर्फ बेचने वाले होते है तो शेयर पर निचला सर्किट लगता है.

सबसे पहले आपको बता दें कि जब किसी शेयर (Share News) को सिर्फ खरीदने वाले होते हैं तो शेयर एक तय सीमा, 5 फीसदी या 10 फीसदी या 15 फीसदी या 20 फीसदी तक बढ़ने के बाद उसमें ट्रेडिंग रुक जाती है.

MAN INDUSTRIES Q1- तिमाही नतीजों का एलान किया- सालाना आधार पर यानि कारोबारी साल 2023-24 की अप्रैल जून तिमाही के मुकाबले कारोबारी साल 2024-25 की अप्रैल जून तिमाही में मुनाफा 24 करोड़ रुपये से गिरकर 19 करोड़ रुपये पर आ गया है. कंपनी की आमदनी गिरी है. ये 811 करोड़ रुपये से गिरकर 749 करोड़ रुपये पर आ गई है.

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर