auruhana2.kz
autokolesa.kz
costacoffee.kz
icme2017.org
kenfloodlaw.com
Vavada
Chicken Road
카지노 사이트 추천
betify

Explore

Search

August 25, 2025 12:43 pm

Stellantis Layoffs: 2450 फैक्ट्री कर्मचारियों की गई नौकरी……..’क्रिसलर ब्रांड की पेरेंट कंपनी स्टेलेंटिस में छंटनी…….’

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Stellantis Layoffs: क्रिसलर ऑटोमोबाइल ब्रांड की पेरेंट कंपनी स्टेलेंटिस अपने वॉरेन ट्रक असेंबली प्लांट से 2,450 फैक्ट्री कर्मचारियों को नौकरी से निकाल रही है। इसकी वजह है कि ऑटोमेकर ने Ram 1500 Classic ट्रक का उत्पादन बंद कर दिया है। कंपनी ने कहा कि छंटनी 8 अक्टूबर से प्रभावी होगी क्योंकि प्लांट सामान्य असेंबली में दो-शिफ्ट से एक-शिफ्ट वाले ऑपरेटिंग पैटर्न पर मूव कर रहा है। कंपनी ने कहा कि इसी प्लांट में Jeep Wagoneer की असेंबली एक शिफ्ट में होगी।

Alarm Snoozing Side Effects: वरना होगा ये नुकसान…….’सुबह हर 10-15 मिनट पर बजता है अलार्म तो बदल लें अपनी आदत……

इस साल के अंत में Ram 1500 Classic का उत्पादन बंद हो जाएगा। कंपनी स्टर्लिंग हाइट्स असेंबली फैसिलिटी में बनने वाले Ram 1500 Tradesman ट्रक पर फोकस शिफ्ट कर रही है। कंपनी की प्रवक्ता ने कहा, “हमने इनक्रेडिबल वैल्यू और कंटेंट के साथ नया 2025 Ram 1500 Tradesman पेश किया है। अपग्रेडेड इलेक्ट्रिकल आर्किटेक्चर, बेहतर ट्रैकिंग और बेहतर सेफ्टी सिस्टम्स को लेकर कमर्शियल फ्लीट्स के लिए उपयोगी नई टेक्नोलॉजी उपलब्ध कराता है।”

निकाले जा रहे कर्मचारियों को क्या मदद दे रही कंपनी

प्लांट में लगभग 3,700 कर्मचारी हैं, जिनका प्रतिनिधित्व यूनाइटेड ऑटो वर्कर्स यूनियन करती है। स्टेलेंटिस ने पुष्टि की है कि जिन यूनियन सदस्यों को नौकरी से निकाला जाएगा, उन्हें कंपनी की ओर से 52 सप्ताह के सप्लीमेंटल अनएंप्लॉयमेंट बेनिफिट्स और 52 सप्ताह का ट्रांजिशन असिस्टेंस मिलेगा। उन्हें दो साल का हेल्थकेयर कवरेज भी मिलेगा। UAW ने पिछले साल 6 सप्ताह के ऐतिहासिक वॉकआउट के बाद स्टेलेंटिस के साथ नए श्रम समझौते किए।

Stellantis एक मल्टीनेशनल ऑटोमोटिव मैन्युफैक्चरिंग कॉरपोरेशन है। यह 2021 में Fiat Chrysler Automobiles और French PSA Group के मर्जर से अस्तित्व में आई। कंपनी का हेडक्वार्टर नीदरलैंड में है। इसके तहत अब 14 ब्रांड- Abarth, Alfa Romeo, Chrysler, Citroën, Dodge, DS, Fiat, Jeep, Lancia, Maserati, Opel, Peugeot, Ram Trucks और Vauxhall आते हैं। Citroen ने हाल ही में भारत में Basalt SUV Coupe लॉन्च की है।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
ligue-bretagne-triathlon.com
pin-ups.ca
pinups.cl
tributementorship.com
urbanofficearchitecture.com
daman game login