Explore

Search

November 15, 2025 10:31 pm

4 जून से 50% तक बढ़ जाएगा स्टील इम्पोर्ट टैक्स…….’डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा फैसला……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Steel Import Taxes Increase To 50%: शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने घोषणा कर बताया कि संयुक्त राज्य अमेरिका जल्द ही विदेशी स्टील पर अपने इम्पोर्ट टैक्स को दोगुना कर देगा. वर्तमान में, टैरिफ 25% है, लेकिन 4 जून से इसे बढ़ाकर 50% कर दिया जाएगा. ट्रम्प ने पेंसिल्वेनिया में यूएस स्टील के मोन वैली वर्क्स प्लांट के दौरे के दौरान यह घोषणा की. उन्होंने कहा कि यह कदम अमेरिकी स्टील कंपनियों की सुरक्षा करने और अमेरिकी मैन्यूफैक्चरिंग इंडस्ट्री को मजबूत बनाने में मदद करेगा.

ट्रंप के अनुसार, टैरिफ बढ़ाने से एक बड़ी मदद मिलेगी। इससे देश को चीन जैसे अन्य देसों से कम क्वालिटी वाले स्टील पर निर्भर नहीं होना पड़ेगा और इसे रोका जा सकेगा। उन्होंने कहा कि वो चाहते हैं कि उनका भविष्य अमेरिकी स्टील की स्ट्रेन्थ के साथ बना रहे, न कि विदेशों से कमजोर स्टीर के साथ। यह टिप्पणी चीन पर अहम मिनिरल्स से संबंधित व्यापार समझौते का पालन न करने का आरोप लगाने के ठीक बाद आई.

कनेक्शन जांच रही पुलिस……’ज्योति मल्होत्रा से पुरी में हुई थी मुलाकात अब इस यूट्यूबर पर हो सकता है एक्शन…….

स्टील टैरिफ में बढ़ोतरी उन इंडस्ट्रीज को प्रभावित कर सकती है जो बहुत ज्यादा स्टील का इस्तेमाल करते हैं जैसे कंस्ट्रक्शन, हाउसिंग और कार मैन्यूफैक्चरिंग। इन इंडस्ट्रीज में हाई कॉस्ट देखने को मिल सकती है जिससे यूजर्स की भी जेब पर असर पड़ेगा।

ट्रंप 2018 में पहली बार स्टील टैरिफ लागू करने के बाद से ही मजबूत बिजनेस प्रोटेक्शन के लिए जोर दे रहे हैं. सरकारी आंकड़ों से पता चलता है कि तब से स्टील की कीमतों में लगभग 16% की वृद्धि हुई है. उनके प्रशासन ने एल्युमीनियम आयात पर 25% टैक्स भी लगाया और यहां तक ​​कि कनाडाई स्टील पर टैरिफ बढ़ाने पर भी विचार किया, लेकिन बाद में इसके खिलाफ फैसला किया.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर