Explore

Search
Close this search box.

Search

October 16, 2024 4:09 pm

लेटेस्ट न्यूज़

इन Jio यूजर्स के लिए खास प्लान……..’रोज 3 रुपये से कम खर्च में अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटा सब…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

रिलायंस जियो की ओर से ढेरों प्रीपेड प्लान्स ऑफर किए जाते हैं, जो लंबी वैलिडिटी के साथ अच्छी वैल्यू भी देते हैं। हालांकि चुनिंदा प्लान्स केवल JioPhone सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध हैं और इनसे अन्य रीचार्ज प्लान्स के मुकाबले कहीं बेहतर वैल्यू और सस्ते में ढेरों बेनिफिट्स मिल जाते हैं। यानी अगर आपके पास Jio की ओर से लॉन्च किया गया JioPhone है तो इन प्लान्स से रीचार्ज करना बेस्ट रहेगा।

JioPhone से जुड़ी अच्छी बात यह है कि स्टैंडर्ड प्लान्स के मुकाबले सस्ते में आपकी सभी जरूरतें पूरी हो जाती हैं। अगर आपके पास एक प्राइमरी फोन है और सेकेंडरी डिवाइस लेना है तो JioPhone अच्छा विकल्प बन सकता है। महंगे एंड्रॉयड फोन्स के मुकाबले यह डिवाइस खरीदना सस्ता होता है और इसमें डेली डाटा की जरूरत नहीं पड़ती। आइए आपको लंबी वैलिडिटी वाले JioPhone प्लान के बारे में बताते हैं।

World Mental Health Day 2024: क्या है वजह……..’कर्मचारियों में बढ़ रही हैं मानसिक स्वास्थ्य की समस्याएं…..

रोज का खर्च 3 रुपये से भी कम

रिलायंस जियो के प्रीपेड पोर्टफोलियो में JioPhone All in one प्लान्स की लिस्ट में लंबी वैलिडिटी वाला इकलौता प्लान 895 रुपये का है। इस प्लान से रीचार्ज करने पर 336 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। यानी 28 दिनों वाले प्लान के कुल 12 साइकल्स मिलते हैं। हर साइकल (28 दिन) में 2GB डाटा सब्सक्राइबर्स को दिया जाता इस तरह कुल 24GB डाटा मिल जाता है।

प्लान से रीचार्ज करने पर हर साइकल (28 दिन) में 50 SMS भेजने का विकल्प मिल जाता है और इसके अलावा सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग का विकल्प दिया जा रहा है। प्लान से रीचार्ज करने पर JioTV, JioCinema और JioCloud का ऐक्सेस ऑफर किया जा रहा है। अगर 895 रुपये वाले प्लान के साथ 336 दिनों की वैलिडिटी के चलते रोज का खर्च निकालें तो केवल 2.65 रुपये आता है।

ध्यान रहे, इस प्लान से रीचार्ज करने के विकल्प केवल उन्हीं यूजर्स को मिल रहा है जिनके पास JioPhone है। इसके अलावा इस प्लान के साथ 5G का ऐक्सेस नहीं मिल रहा है।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर