Explore

Search

October 15, 2025 12:39 am

SoftBank है खरीदार…….’Paytm बेच रही जापान की PayPay में स्टॉक एक्वीजीशन राइट्स…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

जापान की डिजिटल पेमेंट कंपनी पेपे कॉरपोरेशन (PayPay Corporation) में स्टॉक एक्वीजीशन राइट्स (SAR) बेच रही है। वन97 कम्युनिकेशंस सिंगापुर प्राइवेट लिमिटेड, Paytm की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications) के पूर्ण मालिकाना हक वाली सिंगापुर स्थित यूनिट है। Paytm ने 7 दिसंबर को शेयर बाजारों को बताया कि SAR, सॉफ्टबैंक विजन फंड-2 को 2,364 करोड़ रुपये में बेचे जाएंगे।

इससे पहले खबर आई थी कि वन97 कम्युनिकेशंस, पेपे में अपनी हिस्सेदारी सॉफ्टबैंक ग्रुप को बेचने के लिए 25 करोड़ डॉलर (लगभग 2,000 करोड़ रुपये) के सौदे को अंतिम रूप देने के करीब है। इस रिपोर्ट पर शेयर बाजारों ने पेटीएम से क्लैरिफिकेशन मांगा था।

कहा- बिग बॉस 18 में आने से पहले लड़ाई हुई थी, 2 हफ्ते तक बात नहीं की थी………’नम्रता से झगड़े का खुलासा कर रो पड़ीं शिल्पा शिरोडकर…….

6 दिसंबर को इस डील को मिली मंजूरी

6 दिसंबर को क्लैरिफिकेशन में Paytm ने कहा कि वन97 कम्युनिकेशंस सिंगापुर प्राइवेट लिमिटेड के बोर्ड ने 6 दिसंबर की मीटिंग में SAR बिक्री को मंजूरी दी और इस बारे में पेटीएम को सूचित किया। कंपनी ने यह भी कहा कि इस लेन-देन से उसका कंसोलिडेटेड कैश बैलेंस पेटीएम सिंगापुर को हासिल होने वाले अमाउंट की सीमा तक बढ़ जाएगा।

पेपे जापान में क्यूआर कोड पेमेंट सर्विसेज के मामले में एक जानीमानी कंपनी है। इसके 5.5 करोड़ से ज्यादा यूजर हैं। पेटीएम और पेटीएम सिंगापुर ने पेपे को टेक्नोलॉजी सर्विसेज देने के लिए पेपे, सॉफ्टबैंक कॉर्प, सॉफ्टबैंक ग्रुप कॉर्प और याहू जापान कॉरपोरेशन के साथ एक समझौता किया था। इन सर्विसेज के बदले में पेटीएम सिंगापुर ने सितंबर 2020 में SAR हासिल किए थे। इसके तहत पेपे में 1,59,012 शेयर या 7.2 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की जा सकती थी।

SAR बिक्री के बाद भी Paytm, PayPay के साथ अपनी पार्टनरशिप जारी रखेगी और इसे टेक्नोलॉजी और प्रोडक्ट इनोवेशंस का सपोर्ट देती रहेगी। ट्रांजेक्शन के दिसंबर में पूरे होने की उम्मीद है।

6 महीनों में Paytm शेयर 181% उछला

पेटीएम के शेयर बीएसई पर शुक्रवार को 2% बढ़कर ₹975.80 पर बंद हुए। इस सप्ताह कंपनी के शेयर की कीमत में 8% और पिछले महीने में 22% की वृद्धि हुई है। 6 महीनों में शेयर 181 प्रतिशत उछला है। पेटीएम का मार्केट कैप 62100 करोड़ रुपये है।

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर