Explore

Search

July 2, 2025 12:25 am

जिंदगी में पहली बार मिला ये तोहफा……’स्मृति मंधाना को इंग्लैंड में मिली बड़ी खुशखबरी……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

स्मृति मंधाना ने पहले टी20 में शतक लगाकर कमाल कर दिखाया था और अब इस खिलाड़ी को बड़ी खुशखबरी मिली है. जिंदगी में पहली बार उन्हें ऐसा तोहफा मिला है. दरअसल टीम इंडिया की ये खिलाड़ी आईसीसी टी20 रैंकिंग में पहली बार टॉप 3 में पहुंची है. पहली बार स्मृति मंधाना के टी20 क्रिकेट में 771 पॉइंट हुए हैं. वनडे फॉर्मेट की बात करें तो मंधाना नंबर 1 पोजिशन पर हैं.

डॉक्टर से जानें: ज्यादा पानी पीना भी नुकसानदायक! रोज कितने लीटर पीना चाहिए……

स्मृति मंधाना का कमाल

स्मृति मंधाना आईसीसी महिला बल्लेबाजी टी20 रैंकिंग में तीसरे पायदान पर पहुंच चुकी हैं. उनके 771 पॉइंट हैं. ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी टॉप पर हैं. उनके 794 अंक हैं. मंधाना और मूनी के बीच 23 अंकों का अंतर है. इस रैंकिंग में नंबर 2 पर वेस्टइंडीज की हेली मैथ्यूज हैं जिनके 774 पॉइंट हैं. इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज के बचें हुए मुकाबलों में भी तमाम फैंस स्मृति मंधाना से दमदार प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे.

शेफाली और हरलीन के भी पॉइंट्स में हुआ इजाफा

सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में 20 रन बनाए थे और वो 13वें स्थान पर आ चुकी है. हरलीन देओल ने इसी मैच में 43 रन की तूफानी पारी खेली थी और वो 86वें पायदान पर पहुंच चुकी है. इसी मैच में इंग्लैंड की ओर से तेज गेंदबाज लारेंस बेल ने तीन विकेट लिए थे और टी20 गेंदबाजी रैंकिंग में वो चौथे स्थान पहुंच चुकी है. पाकिस्तान की स्पिनर सादिया इकबाल नंबर-1 टी20 गेंदबाज हैं. उनके 746 रेटिंग अंक हैं. ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड (736) दूसरे नंबर पर हैं. भारत की दीप्ति शर्मा (735) तीसरे पायदान पर हैं. उन्होंने नॉटिंघम में दो विकेट हासिल किए थे. टॉप 10 गेंदबाजों की सूची में दो भारतीय हैं. दीप्ति शर्मा के अलावा रेणुका सिंह ठाकुर 721 अंकों के साथ छठें स्थान पर हैं.

टीम इंडिया को अब इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टी20 मैच 1 जुलाई, मंगलवार को खेलना है. स्मृति मंधाना के शतक की वजह से टीम इंडिया ने पहले टी20 मैच को आसानी से अपने नाम किया था. 5 मैच की टी20 सीरीज में भारतीय महिला टीम 1-0 से आगे है.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर