Skin Care Tips at home: अगर आपको भी नेचुरल ब्यूटी चाहिए तो बाजार के फेस मास्क का इस्तेमाल करना बंद कर दें और प्रकृति से बनी इन चीजों का इस्तेमाल करना शुरू कर दें। अब आप भी इसे अपने घर पर बनाएं और इनका नियमित प्रयोग करें। फिर देखें गजब की खूबसूरती। आपकी नेचुरल ब्यूटी को बढ़ाने वाले 5 फेस मास्क बनाने का तरीका जिन्हें जरूर ट्राय कीजिए।
Women Health: ऐसे दूर करें इसकी कमी……’विटामिन बी12 की कमी से अनियमित हो सकते हैं पीरियड्स…….
खीरा और मुल्तानी मिट्टी मास्क
एक ताजा खीरा लें और उसे कद्दूकस कर लें। अब कद्दूकस किए गए खीरे में थोड़ी मात्रा में मुल्तानी मिट्टी के पाउडर और दूध को अच्छी तरह फेंट लें और इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाकर 30-35 मिनट के लिए छोड़ दें। उसके बाद चेहरा पानी से धो लें। चेहरे के बाल पूरे साफ हो जाएंगे।
बेसन, दही और हल्दी मास्क
बेसन 2 चम्मच लें, उसमें थोड़ा सा दही और हल्दी मिलाएं, और इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाकर 30-35 मिनट के लिए छोड़ दें। उसके बाद चेहरा साफ पानी से धो लें। दाग साफ होगा।
शहद और नींबू मास्क
2 चम्मच शहद में 1 चम्मच नींबू का रस मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं। अब इसे अपने चेहरे पर लगाकर 20-30 मिनट के लिए छोड़ दें। यह होममेड फेस मास्क आपको खूबसूरत और चमकदार चेहरा दे सकता है। ब्लैकहेड्स के साथ-साथ डेड स्किन भी रिमूव हो जाएगी।
दूध और शहद फेस मास्क
4 चम्मच दूध लें, उसमें 2 चम्मच शहद मिलाकर अच्छी तरह फेंट ले और अपने फेस पर लगाएं, 20-30 मिनट के लिए छोड़ दें। यह होममेड फेस मास्क आपको खूबसूरत और निखरा चेहरा दे सकता है। यह आपके चेहरे के ब्लैकहेड्स और कील मुहांसे को दूर करता है।
चना दाल और कच्चा दूध मास्क
2 चम्मच कच्चा दूध लें, उसमें 4 चम्मच चना दाल पीसा हुआ मिलाकर फेंट ले और अपने फेस पर लगा लें, 20-30 मिनट बाद चेहरा पानी से धो लें। चेहरा गोरा हो जाएगा और चमक बढ़ेगी।
