Explore

Search

October 15, 2025 3:53 am

Singham Again: कार्तिक आर्यन के अनुरोध पर बोले निर्देशक………’नहीं टलेगी सिंघम अगेन की रिलीज डेट…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

बॉलीवुड की बड़ी फिल्मों ‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भुलैया 3’ को लेकर इन दिनों सिनेमा जगत में काफी चर्चा हो रही है। दोनों ही दिग्गज सितारों की फिल्म है। अजय देवगन अभिनीत फिल्म सिंघम अगेन एक कॉप यूनिवर्स पर आधारित है। वहीं, कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी फिल्म देखने के लिए भी फैंस उत्साहित हैं। इसको लेकर चर्चा थी कि कार्तिक आर्यन की फिल्म रिलीज को लेकर रोहित शेट्टी से अपनी फिल्म को रिलीज से रोकने के लिए आग्रह किया गया था। इस पर रोहित शेट्टी की ओर से जवाब आ गया है।

दिवाली पर रिलीज होगी सिंघम अगेन

टीम की ओर से साफ कर दिया गया है कि रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ दिवाली पर रिलीज होगी। टीम कुछ भी बदलने के मूड में नहीं है। टाइम्स नाउ के अनुसार, कार्तिक ने कथित तौर पर रोहित को फोन करके अपनी फिल्म को 15 नवंबर को शिफ्ट करने और क्लेश से बचने के लिए कहा ताकि उनकी दोनों फिल्मों के कलेक्शन पर असर न पड़े। त्यौहार पर फिल्मों का क्लैश काफी चर्चा में है।

Health Tips: मानसून के दौरान बीमारियों और इन्फेक्शन से रहना चाहते हैं दूर!

फिल्म की पहले भी बदल चुकी है रिलीज डेट

सिंघम अगेन की रिलीज डेट बदल चुकी है। इस फिल्म की पहले रिलीज डेट 15 अगस्त 2024 थी। रिलीज डेट को बढ़ा कर 1 नवंबर 2024 कर दिया गया। इस बात की जानकारी खुद अजय देवगन ने इंस्टाग्राम पर दी थी। उन्होंने बताया था कि फिल्म की शूटिंग अभी पूरी नहीं हुई है। एक इवेंट के दौरान इस पर उन्होंने कहा, ‘मैं सिंघम अगेन की रिलीज डेट के बारे में सुनिश्चित नहीं हूं। फिल्म की शूटिंग अभी पूरी नहीं हुई है और हमें अभी भी फिल्म के कुछ हिस्से शूट करने हैं’।

ऐसी है फिल्म की कास्ट

यह फिल्म दिवाली पर रिलीज होगी। अगर हम फिल्म की कास्ट की बात करें तो ‘सिंघम अगेन’ में अजय देवगन, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, करीना कपूर, अक्षय कुमार, जैकी श्रॉफ, आशुतोष राणा, टाइगर श्रॉफ, श्वेता तिवारी, दयानंद शेट्टी और अर्जुन कपूर ने अभिनय किया है। अक्षय कुमार रोहित की  ‘सूर्यवंशी’ और रणवीर सिंह ‘सिंबा’ में काम कर चुके हैं।

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर