Explore

Search

December 22, 2024 10:54 pm

लेटेस्ट न्यूज़

Sikar News: सीकर के युवक से करोड़ों रुपए ठगे, जयपुर में मिला था एजेंट………’गुजरात में जमीन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

गुजरात में जमीन दिलाने के नाम पर सीकर के युवक से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। गुजरात के एजेंट ने युवक को पैसे भी वापस नहीं लौटाए। एजेंट का मोबाइल नंबर भी बंद आ रहा है।

सीकर के सदर पुलिस थाने में इमरान खान ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है। रिपोर्ट में बताया कि साल 2019 में जमीन खरीदने के लिए जयपुर गया था। जहां उन्हें एक एजेंट जमीन दिखा रहा था। उस समय वहां गुजरात का भी एक व्यक्ति जमीन देखने आया था। तब इमरान की उससे बातचीत हुई। उस आदमी ने खुद का नाम सुमति भाई खेमा भाई पटेल निवासी हिम्मतनगर गुजरात बताया।

इसके बाद सुमति भाई ने इमरान को कहा कि यहां जमीन में इतना स्कोप नहीं है। आप मेरे साथ गुजरात चलो। मैंने कई कॉलोनी काट रखी है। कपड़वंज में 45 बीघा जमीन ली है, जिसमें आप जमीन का हिस्सा खरीद लो। फिर जब कॉलोनी काटने के बाद प्लांट बेचेंगे तो आपको प्रॉफिट और रकम हम दे देंगे।

Health Tips: प्रोटीन की जगह शरीर को मिलेगी ये बीमारियां……..’पनीर के नाम पर चूना तो नहीं खा रहे हैं आप…..

सरकारी अड़चन का बनाया बहाना

ऐसे में इमरान उसके झांसे में आ गया और एक करोड़ रुपए सुमति भाई को दे दिए। सुमति भाई ने कहा कि हमने कॉलोनी का नक्शा भी तैयार कर लिया है। जल्दी अप्रूव हो जाने के बाद बेचना शुरू करेंगे। जब इमरान अपने भाई को लेकर गुजरात गया और वहां जमीन और कॉलोनी के बारे में सुमति भाई से पूछा तो उसने कहा कि इसमें सरकारी पंगा लग गया है। आप अपनी रकम का हिसाब कर लो।

बंद अकाउंट के दिया चेक

जब इमरान ने वहां बैठकर हिसाब किया तो सुमति भाई ने अपनी हस्तकलम से बकाया राशि 2 करोड़ 47 लाख 15 हजार रुपए शेष 20 अप्रैल 2021 तक वापस करने की लिखकर दी। तब से लेकर आज तक एक रुपया भी वापस नहीं दिया। सुमति भाई ने 5 चेक भी दिए, जिनमें से दो चेक इमरान ने बैंक में लगाए तो वह बाउंस हो गए। इसके बाद सुमति ने अलग-अलग लोगों के बैंक खातों के चेक दिए जिनमें से कई अकाउंट तो बंद हो चुके थे। अब सुमति का मोबाइल नंबर भी बंद आ रहा है।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर