auruhana2.kz
autokolesa.kz
costacoffee.kz
icme2017.org
kenfloodlaw.com
Vavada
Chicken Road
카지노 사이트 추천
betify

Explore

Search

August 27, 2025 12:10 am

कप्तान बनना तय……..’शुभमन गिल की गौतम गंभीर से हो चुकी है मुलाकात……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

शुभमन गिल का टेस्ट कप्तान बनना लगभग तय है. ये खबर अब पक्की है. शुभमन गिल की बीते ‘वीकेंड’ हेड कोच गौतम गंभीर के साथ मुलाकात भी हो चुकी है. सूत्रों के मुताबिक गौतम गंभीर और शुभमन गिल के बीच बैठक तीन से चार घंटे की रही. तीन से चार घंटे की मुलाकात कोई अनौपचारिक मुलाकात नहीं होती. यानी इतने् समय तक होने वाली मुलाकात का एजेंडा पहले से तय होता है. सूत्रों के मुताबिक इस मीटिंग में गिल और गंभीर के बीच भारतीय क्रिकेट में होने वाले डेवलपमेंट्स और आगे की योजना पर बातचीत हुई. इस बैठक से पहले ही भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के संन्यास का ऐलान हो चुका था

मतलब ये तय हो गया था कि भारतीय टीम को पहली फुर्सत में एक नए टेस्ट कप्तान की तलाश है. इसके बाद सोमवार का डेवलपमेंट ये है कि विराट कोहली भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं. शुभमन गिल की गौतम गंभीर से मुलाकात का मतलब ही यही है कि अब बस औपचारिक ऐलान का इंतजार है. शुभमन गिल को अब तक टेस्ट और वनडे में कप्तानी का अनुभव नहीं हैं. लेकिन एक टी20 सीरीज में वो भारत की कप्तानी कर चुके हैं. इसके अलावा उन्हें उप कप्तान भी बनाया गया था.

जानें फिटनेस रूटीन……’बस इस एक एक्सरसाइज से महिला ने घटाया 67 किलो वजन…..

आईपीएल का प्रदर्शन गिल के पक्ष में जाता है

शुभमन गिल के पक्ष में कई बातें जाती हैं. उनको पिछले साल आईपीएल में गुजरात टाइटंस का कप्तान बनाया गया था. हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस की कप्तानी दी गई और उसके बाद गुजरात को नया कप्तान चाहिए था. उस वक्त गिल की उम्र करीब 24 साल थी. लेकिन उन्हें ये जिम्मेदारी सौंपी गई. ये इनवेस्टमेंट गुजरात की फ्रेंचाइजी ने किया था लेकिन इसका रिटर्न भारतीय टीम को मिलना था. गिल की लीडरशिप स्किल को समझने के लिए ये अच्छा फैसला था. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात की टीम ने 2022 का खिताब जीता था. 2023 में भी टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था.

गिल की कप्तानी में गुजरात ने 2024 में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. 2022 की चैंपियन, 2023 की रनर-अप टीम 2024 में आठवें पायदान पर थी. लेकिन 2025 में कहानी बिल्कुल अलग है. आईपीएल जिस दिन रोका गया उस दिन प्वाइंट टेबल में गुजरात की टीम पहले नंबर पर थी. 11 मैच में 8 जीत और 3 हार उसके खाते में है. शुभमन गिल का बल्ला भी शानदार चल रहा है. इस सीजन में अब तक खेले गए 11 मैच में उन्होंने 50.80 की औसत से 508 रन बनाए हैं. ये भी जान लीजिए कि सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने उनसे सिर्फ 2 रन ज्यादा बनाए हैं, यानी 510 रन.

गिल के पक्ष में जाती हैं और भी कई बातें

पिछले करीब 5 साल से गिल भारतीय टीम का नियमित हिस्सा रहे हैं. साल 2020 में दिसंबर में जब उन्हें टीम में चुना गया था उसके बाद वो लगातार खेल रहे हैं. गिल की उम्र अभी सिर्फ 25 साल है. ये साफ है कि उनका करियर अगले एक दशक तक आराम से चलेगा. पिछले 5 साल में गिल 5 टेस्ट शतक लगा चुके हैं. इसके अलावा वनडे फॉर्मेट में भी 8 और टी20 में 1 शतक उनके खाते में है. कप्तानी के लिए गिल के दावे को केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह से चुनौती मिल सकती थी. लेकिन दोनों के साथ कुछ कुछ ऐसी बातें हैं जो गिल को किसी की भी पसंद बनाती हैं.

केएल राहुल 33 साल के हैं यानी अब वो मुश्किल से 4-5 साल और खेलेंगे. ऐसे में उन्हें ‘लॉन्ग टर्म’ कप्तान नहीं बनाया जा सकता है. बुमराह की दिक्कत उनकी फिटनेस है. वो ऑस्ट्रेलिया दौरे में आखिरी टेस्ट मैच की दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं कर पाए थे. इसके बाद वो चैंपियंस ट्रॉफी भी नहीं खेल पाए. आईपीएल के शुरूआती मैच भी उन्हें मिस करने पड़े थे. इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैच की सीरीज को लेकर अभी से ही ये कहा जा रहा है कि उन्हें बीच में एकाध मैच में आराम देना पड़ेगा. कुल मिलाकर बुमराह के साथ वर्कलोड मैनेजमेंट का मामला है.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
ligue-bretagne-triathlon.com
pin-ups.ca
pinups.cl
tributementorship.com
urbanofficearchitecture.com
daman game login