Explore

Search

October 30, 2025 1:50 am

लेटेस्ट न्यूज़

इंग्लैंड दौरे से लौटते ही हुआ ऐलान…..’शुभमन गिल अब इस टीम के बने कप्तान……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

शुभमन गिल के लिए बतौर टेस्ट कप्तान पहली ही सीरीज काफी शानदार रही. उन्होंने इंग्लैंड दौरे अपनी बल्लेबाजी के साथ-साथ कप्तानी से भी सभी का दिल जीता. भारतीय टीम 5 मैचों की इस सीरीज को 2-2 से बराबर करवाने में कामयाब रही.

शुभमन गिल सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी रहे. इस यादगार सीरीज के बाद उन्हें एक और बड़ी जिम्मेदारी मिली है. इस महीने के आखिरी में शुरू होने जा रहे एक बड़े टूर्नामेंट के लिए उन्हें कप्तान बनाया गया है.

Women Health: ऐसे दूर करें इसकी कमी……’विटामिन बी12 की कमी से अनियमित हो सकते हैं पीरियड्स…….

शुभमन गिल को बनाया गया कप्तान

इंग्लैंड में अपने प्रभावशाली टेस्ट कप्तानी डेब्यू के बाद, अब शुभमन गिल दलीप ट्रॉफी 2025 में नॉर्थ जोन की कमान संभालने के लिए तैयार हैं. यह टूर्नामेंट 28 अगस्त से बेंगलुरु में शुरू होने जा रहा है, और गिल को नॉर्थ जोन टीम का कप्तान बनाने का ऐलान किया गया है. गिल ने पिछली बार भी दलीप ट्रॉफी में कप्तानी की थी. तब उन्हें सिर्फ 1 मैच के लिए इंडिया ए की कमाल संभाली थी.

25 साल के गिल ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी करते हुए सभी को प्रभावित किया. इस सीरीज में उन्होंने पांच टेस्ट मैचों में 754 रन बनाए, जिसमें चार शतक शामिल रहे.

इस शानदार प्रदर्शन ने उन्हें सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ने में मदद की, जो किसी भारतीय कप्तान की ओर से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में बनाए गए सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड था. अब वह दलीप ट्रॉफी में नॉर्थ जोन की कप्तानी करते हुए, गिल के सामने एक नई चुनौती है. इस बार टूर्नामेंट अपने पारंपरिक जोनल फॉर्मेट में लौट रहा है, जिसमें हर एक जोन के राज्य चयनकर्ता अपनी-अपनी टीमों का चयन करेंगे.

नॉर्थ जोन का स्क्वॉड

शुभमन गिल (कप्तान), शुभम खजूरिया, अंकित कुमार (उपकप्तान), आयुष बडोनी, यश ढुल, अंकित कलसी, निशांत सिंधु, साहिल लोत्रा, मयंक डागर, युद्धवीर सिंह चरक, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, औकिब नबी, कन्हैया वधावन (विकेटकीपर).

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर