एक्ट्रेस और मॉडल शर्लिन चोपड़ा ने हाल में ही ब्रेस्ट इम्पलांट रिमूव करवाने का फैसला लिया. उन्होंने हॉस्पिटल से एक वीडियो शेयर किया और इस बारे में बताया. अब उनकी रिमूवल सर्जरी हो चुकी है. उन्होंने अपने नए अवतार की तस्वीरें और वीडियो भी शेयर की. उन्होंने बताया था कि ब्रेस्ट सिलिकॉन सर्जरी की वजह से उन्हें काफी दर्द का सामना करना पड़ रहा था. इसलिए उन्होंने ब्रेस्ट इम्पलांट हटाने का फैसला लिया और नेचुरल लुक को वापस कैरी किया. इसी के साथ शर्लिन चोपड़ा के नए लुक को देख फैंस ने भी जमकर रिएक्ट कर रहे हैं.
शर्लिन चोपड़ा ने लेटेस्ट पोस्ट में सिलिकॉन ब्रेस्ट को भी दिखाया. जिसे सर्जरी के बाद उनके स्तन से निकाला गया है. इस पोस्ट को शेयर करते हुए कहा, ‘सिलिकॉन फ्री. अब केयर और रिकवरी की राह पर. ये मेरे ब्रेस्ट इम्पलांट है जिसका वजन 825 ग्राम था. अब बहुत हल्का महसूस हो रहा.’
शर्लिन चोपड़ा ने हटवाए ब्रेस्ट इम्पलांट
शर्लिन चोपड़ा ने इस पोस्ट के अलावा एक वीडियो भी शेयर किया. वह इस वीडियो में बताती हैं कि एक ब्रेस्ट में 825 ग्राम सिलिकॉन था. अपने शरीर के साथ खिलवाड़ न करें. मेरा मानना है कि जिंदगी में किसी भी तरह का बोझ लेकर चलना जरूरी नहीं है. ये पूरी तरह से मेरा अपना मानना है. सबका अपना ओपिनियन हो सकता है. शुक्रिया उन सभी डॉक्टरों का जिन्होंने मेरी इस जर्नी में मदद की.
फैंस क्या बोले
शर्लिन चोपड़ा के इस पोस्ट पर कई फैंस ने उनका सपोर्ट किया. उन्होंने उनके फैसले के साथ सहमति जताई तो कुछ ने उनकी टांग भी खींची. फैंस उनका नया लुक देखकर चौंक गए.
क्यों लिया ये फैसला
इससे पहले शर्लिन चोपड़ा ने हॉस्पिटल से एक वीडियो शेयर किया था. जहां उन्होंने बताया था कि साल 2023 में उन्होंने चेहरे के फिलर्स पूरी तरह हटवाए थे. अब उन्होंने दर्द की वजह से ब्रेस्ट इम्पलांट हटवाने का फैसला लिया. वह कुछ समय से पीठ दर्द, सीने में दर्द, कंधे में दर्द और सीने में दबाव महसूस कर रही थीं. कई मेडिकल जांच करवाने के बाद उन्होंने ये रिमूवल सर्जरी का फैसला लिया.





