जयपुर, शिवाज् योग एवं नेचुरोपैथी संस्था और अग्रवाल समाज चौरासी डिग्गी के तत्वावधान में सात दिवसीय पंचम योग शिविर का समापन हुआ, जिसमें डॉ शिवा लोहारिया ने सूक्ष्म योग प्राणायाम और ज्ञान का अभ्यास करवाया, साथ ही साथ मुद्राओं का अभ्यास करवाया बालिकाओं ने समापन में अपने अनुभव से कहा की योग और प्राणायाम करने से हमें 7 दिन में ही बहुत लाभ हुआ है जिसमें रात की नींद बहुत अच्छी हुई और अपना दिन भर शरीर में जो आलस रहता था, उससे निजात मिली कार्यक्रम की अग्रवाल समाज चौरासी की महिला परिषद और बालिका परिषद ने डॉ शिवा लोहारिया का सम्मान किया ,और डॉ शिवा लोहारिया ने अपने वक्तव्य में कहा कि अग्रवाल समाज चौरासी इस तरह के शिविर लगातार 5 सालों से लगाते आ रहे हैं इससे अग्रवाल समाज 84 की बालिकाओं और महिलाओं को योग के साथ साथ कंप्यूटर सेल्फ डिफेंस भी सिखाया गया संस्था अध्यक्ष सुधीर पालीवाल ने आभार व्यक्त किया|