Explore

Search

February 24, 2025 5:04 am

लेटेस्ट न्यूज़

देखें आरबीआई की लिस्ट…….’19 फरवरी 2025 को बंद रहेंगे बैंक, जानें कहां-कहां रहेगी बैंकों में छुट्टी……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

यदि आपको भी बैंक का कोई काम है तो उसे आज ही निपटा लें. क्योंकि कल 19 फरवरी को बैंक बंद रहने वाले हैं. आरबीआई ने बैंकों की छुट्टी से जुड़ा कैलेंडर जारी किया है. जिसके अनुसार 19 फरवरी को पूरे देश में बैंक बंद नहीं रहेंगे, केवल महाराष्ट्र में ही बैंकों की छुट्टी रहने वाली है.

जानें क्या है 19 फरवरी को ?

19 फरवरी को छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती है, जिसके कारण महाराष्ट्र में बैंक बंद रहने वाले हैं. इस दिन महाराष्ट्र में कई धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. कई झांकियां और शोभा यात्राएं निकाली जाती है. केवल महाराष्ट्र के बैंक ही इस दिन बंद रहेंगे अन्य राज्यों के बैंकों में सामान्य दिनों के जैसे कामकाज चलता रहेगा.

Saif Ali Khan Stabbing Case: सैफ पर हमला करने वाले आरोपी को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा……

19 फरवरी दिन बुधवार को शिवाजी महाराज की जयंती के अवसर पर महाराष्ट्र के नागपुर, मुंबई और बेलापुर में बैंक बंद रहेंगे.· 20 फरवरी दिन गुरुवार को राज्य दिवस के कारण ईटानगर और आइजोल में बैंकों में कामकाज नहीं होंगे.· 22 फरवरी को महीने का चौथा शनिवार है इसलिए इस दिन बैंकों में काम नहीं होगा.· 23 फरवरी को रविवार होने के कारण देशभर के बैंक बंद रहेंगे.· 26 फरवरी दिन बुधवार को महाशिवरात्रि के कारण देश के कई राज्यों में बैंक बंद रहने वाले हैं. हैदराबाद, चंडीगढ़, बेंगलुरु, भोपाल, रांची, शिमला, नागपुर, मुंबई, लखनऊ, कोच्ची, तिरुवनंतपुरम, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, शिमला, रायपुर आदि जगह पर बैंकों में कामकाज नहीं होगा.

बैंक हॉलिडे के दिन कैसे कर सकते हैं काम

बैंक बंद होने के बाद भी ऑनलाइन बैंकिंग से जुड़े काम किये जा सकते हैं. मोबाइल बैंकिंग, नेट बैंकिंग जैसे कई माध्यमों के द्वारा सामान्य रूप से बैंकिंग से जुड़े काम किये जा सकते हैं.नकदी निकासी के लिए एटीएम की सेवाओं का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके अलावा भी यदि आपको बैंक का कोई काम है तो उसे बैंकिंग अवकाश की तिथि से पहले या बाद में निपटा लें.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर