Explore

Search

November 13, 2025 11:00 pm

SBU के कर्नल की गोली मारकर हत्या……’ईरान की तरह यूक्रेन में टारगेट किलिंग शुरू……..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

यूक्रेन की सुरक्षा सेवा SBU के एक कर्नल की कीव में गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस हत्या को ठीक उसी तरह अंजाम दिया गया, जैसा हाल ही में इजराइल ने ईरान में दिया था. यूक्रेन के आरबीसी ने बताया कि शहर के होलोसिवस्की जिले में हुई गोलीबारी में एक एसबीयू कर्नल की मौत हो गई है.

ईरान के साथ युद्ध में इजराइल ने एक-एक कर अपने दुश्मनों को मारा था. अब इसी तर्ज पर रूस ने भी यूक्रेन के वरिष्ठ अधिकारियों की टारगेट किलिंग शुरू कर दी है. हालांकि अभी तक इस घटना की रूस की ओर से कोई जिम्मेदारी नहीं ली गई है, लेकिन माना जा रहा है कि कहीं न कहीं रूस का ही इस हत्या में हाथ में.

डॉक्टर से जानें: ज्यादा पानी पीना भी नुकसानदायक! रोज कितने लीटर पीना चाहिए……

यूक्रेन की पुलिस कर रही मामले की जांच

SBU के कर्नल को गोली मारे जाने की पुष्टि एसबीयू की ओर से भी की गई है. यूक्रेन की पुलिस माने की जांच कर रही है. जांच में सहयोग कर रही एसबीयू ने यूक्रेन की सार्वजनिक प्रसारक सुसपलाइन को बताया कि सभी परिस्थितियों को स्पष्ट करने के लिए जांच की जा रही हैअपराधियों को न्याय के कठघरे में लाने के लिए व्यापक उपाय किए जा रहे हैं.

पहले भी टारगेट किलिंग कर चुका है रूस

यूक्रेन में पहले भी रूस कई यू्क्रेनी खुफिया अधिकारियों की हत्यायें करा चुका है. यूक्रेन के सैन्य और खुफिया अफसरों को ड्रोन या कार बम से निशाना बनाया गया हैइससे पहले 2023 में यूक्रेनी खुफिया प्रमुख क्यारीलो बुडानोव को भी मिसाइल हमले में मारने का प्रयास किया गया था, हालांकि वह बच गए थेइसी तरह यूक्रेनी साइकॉलजिस्ट और सैन्य सलाहकार यूरी दुगिन की बेटी की हत्या की गई थी, जिसे टारगेट किलिंग माना गया था.

रूस ने कीव पर किया है जोरदार हमला

रूस लगातार यूक्रेन पर जोरदार हमला कर रहा है, खास तौर से अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से पुतिन की बातचीत के बाद से इन हमलों में तेजी आई है. एक दिन पहले ही जब अमेरिका ने एक बार फिर ये यूक्रेन को आत्मरक्षा के लिए हथियार भेजने का ऐलान किया तो रूस ने फिर से कीव पर बड़ा हमला किया और 700 से ज्यादा ड्रोन दागे थे.

 

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर