Explore

Search

October 29, 2025 1:00 am

सतीश शाह का निधन: 74 वर्षीय अभिनेता की किडनी फेलियर से मौत, अंतिम संस्कार में सितारों की श्रद्धांजलि

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email
एक्टर सतीश शाह का 25 अक्टूबर को निधन हो गया. किडनी फेल होने के कारण 74 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. उनके यूं अचानक निधन की खबर सुनकर उनके तमाम दोस्त, को-स्टार्स और फैंस शॉक्ड रह गए. एक्टर का मुंबई में रविवार को अंतिम संस्कार हुआ. जहां जैकी श्रॉफ, पंकज कपूर, डेविड धवन से लेकर नसीरुद्दीन शाह समेत तमाम सितारे भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे. आपको ये जानकर हैरानी होगी कि सतीश शाह ने मौत से ठीक दो घंटे पहले अपनी को-स्टार रत्ना पाठक शाह से बात की थी. वह एकदम ठीक लग रहे थे.

दरअसल साराभाई vs साराभाई के क्रिएटर JD मजीठिया ने सतीश शाह को लेकर ये खुलासा किया. उन्होंने बताया कि सतीश ने निधन से ठीक दो घंटे पहले ही रत्ना पाठक से बातचीत की थी. दोनों बहुत ही अच्छे दोस्त हैं. उन्हें अभी भी यकीन नहीं हो रहा कि एक्टर अब हमारे बीच नहीं है. 

मौत से दो घंटे पहले की थी बात
पीटीआई के साथ इंटरव्यू में जेडी मजीठिया ने बताया कि वह और सतीश शाह बहुत ही क्लोज फ्रेंड्स हैं. एक्टर ने निधन से ठीक पहले अपने कई खास दोस्तों से फोन पर बात भी की थी. जेडी ने कहा, ‘मुजे विश्वाल नहीं हो रहा. क्योंकि उन्होंने सुबह 11 बजे ही आतिश कपाड़िया से बात की थी. फिर उन्होंने दोपहर 12.57 बजे रत्ना जी से भी बात की. फिर दो घंटे बाद पता चला कि वह नहीं रहे.’
सतीश शाह ने कहा- देखो में कितना फिट हूं
जेडी ने ये भी कहा कि हम परसो मिलने वाले थे. मैं उनके घर के पास ही था. मगर वह थोड़ा थके हुए थे. मैंने उनसे कहा कि मेरा परिवार भी आपसे मिलना चाहता है. वह मेरी बेटियों को भी बहुत प्यार करते थे. उन्होंने सबसे फोन पर बात की. उन्होंने फिर सभी से फोन पर बात की. सतीश शाह ने मेरी फैमिली से कहा, ‘देखो मैं कैसा लग रहा हूं. मैं कितना फीट हूं.’ उन्होंने मुझसे कहा था कि बाद में आना, लेकिन अब वो बाद कभी नहीं आएगा.
सतीश शाह के मैनेजर ने क्या बताया
इससे पहले सतीश शाह के मैनेजर ने उनके अंतिम पलों के बारे में बताया. मैनेजर रमेश कडातला ने बताया कि सतीश शाह दिन में करीब 2-ढाई बजे खाना खाते हुए बेहोश हो गए. उन्होंने तुरंत एम्बुलेंस बुलाई लेकिन गाड़ी आने में आधा घंटा लग गया.
DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर