टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर अकसर ऐसे बयान देते रहते हैं जिसपर काफी बवाल हो जाता है. एक बार फिर उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया है जो सच में चौंकाने वाला है. संजय मांजरेकर के मुताबिक टीम इंडिया लॉर्ड्स टेस्ट में जीत नहीं बल्कि मैच ड्रॉ कराने के लिए खेल रही थी.
मांजरेकर ने इशारों ही इशारों में रवींद्र जडेजा पर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि जडेजा और नीतीश रेड्डी काफी देर तक क्रीज पर टिके हुए थे लेकिन उन्होंने बड़े शॉट्स खेलने का जोखिम नहीं उठाया. मांजरेकर के मुताबिक टीम इंडिया को बेन स्टोक्स के अंदाज में रन चेज़ करना चाहिए था. जानिए स्टोक्स ने आखिर क्या कहा?
एक्सपर्ट ने बताया सच: जामुन की गुठली क्या सच में डायबिटीज को करती है कंट्रोल!
संजय मांजरेकर का बवालिया बयान
संजय मांजरेकर ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से बातचीत में कहा, ‘चौथे दिन में जो तीन बड़े विकेट गिरे, वहां से इंग्लैंड 70 फीसदी मैच जीतने का हकदार बन गया था. पारी की शुरुआत में तीन विकेट नहीं गिरते तो भारत के पक्ष में मैच होता.’
मांजरेकर ने आगे कहा, ‘जडेजा ने बहुत अच्छी पारी खेली. चेज़ करते हुए वो काफी देर तक खेले लेकिन उन्होंने बीच में रिस्क नहीं लिया. नीतीश रेड्डी और जडेजा काफी देर तक क्रीज पर टिके हुए थे लेकिन उन्होंने बीच में बड़े शॉट खेलने की कोशिश नहीं की. जैसा कि बेन स्टोक्स करते हैं. हालात आसान नहीं थे लेकिन इससे इंग्लैंड पर दबाव नहीं बना. पूरी रन चेज में ऐसा लगा कि जैसे वो ड्रॉ के लिए खेल रहे हैं. उनका वेटिंग गेम काफी ज्यादा था.’
आर्चर-स्टोक्स ने बदला मैच
संजय मांजरेकर ने आगे कहा कि आर्चर और स्टोक्स की गेंदबाजी ने पूरा मैच पलट दिया. उन्होंने कहा,’ जोफ्रा आर्चर को लेकर मुझे कभी-कभी लगता है किवो काफी ओवर रेटेड गेंदबाज हैं लेकिन उन्होंने पंत को कमाल गेंद फेंकी. राहुल को स्टोक्स ने आउट किया. ये दोनों बल्लेबाज डिफेंस करते हुए आउट हुए. जिस पिच पर नंबर 11 के बल्लेबाज को आउट करना मुश्किल हो रहा था वहां इतने अच्छे बल्लेबाजों को डिफेंस पर आउट करना एक बड़ी बात है.’
स्टोक्स की तारीफ
संजय मांजरेकर ने बेन स्टोक्स की मजकर तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘बेन स्टोक्स बड़े मौके के खिलाड़ी हैं. उनके आंकड़े इतने खास नहीं दिखेंगे लेकिन अगर विनिंग मोमेंट के कोई आंकड़े रखता हो तो उसमें बेन स्टोक्स शायद नंबर 1 होंगे. स्टोक्स ने जिस तरह से केएल राहुल और ऋषभ पंत को क्रीज पर देखा और खुद गेंदबाजी करते रहे, वो उनकी मानसिकता को दर्शाता है. वो एक चैंपियन खिलाड़ी हैं.
