Explore

Search

April 29, 2025 9:30 pm

लेटेस्ट न्यूज़

रेजांगला सेनिको के सम्मान में सम्मान यात्रा का शुभारम्भ आज

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

जयपुर। अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा एवम समस्त यादव समाज राजस्थान के द्वारा रेजांगला युद्ध 1962 के सैनिकों के सम्मान में एक यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। कार्यकारी अध्यक्ष मदन यादव ने बताया कि यह यात्रा 16 मार्च शनिवार को सुबह 8:30 बजे अमर जवान ज्योति विधानसभा के सामने जनपथ से प्रारम्भ होगी। यात्रा को हरी झण्डी 1962 की लडाई के कमांडर मेजर शैतान सिंह भाटी के सुपुत्र नरपत सिहं भाटी एव रेजांगला युद्ध के जीवित कैप्टन रामचन्द्र द्वारा हरी झंडी दिखाएंगे।

यात्रा राजस्थान में अलवर, झुंझुनूं, होते हुए हरियाणा में नारनौल महनेद्रगढ़, होते हुए 23 मार्च शनिवार शहिद दिवस पर खेड़की ढोला गुड़गांव में सम्पन होगी । युवा अध्यक्ष दिनेश यादव ने बताया कि रेजांगला की यह लडाई विश्व की पांच सर्वश्रेष्ठ लडाईयों में से एक है। इसमे 120 वीर भारतीय सैनिको ने 3000 चीनीयों को रोका था एवं 1300 चीनी सैनिको को मार गिराया था। इस लडाई में 114 भारतीय वीर सैनिकों ने शाहादत दी थी। उन सभी सैनिको के सम्मान में यादव समाज राजस्थान उनके गांव की पंचायत में जाकर सम्मान करेगा। इस यात्रा में सुरेन्द्र थादन, वरिन्द्र यादव, शेर सिंह यादव, सांवल राम यादव, कर्लल सुधीर यादव, कैप्टन रामचन्द्र यादव, मधुर यादव संजीव यादव राजेश यादव मधुर राजेन्द्र यादव सहित अन्य समाज बंधु साथ रहेंगे।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर