Explore

Search

April 18, 2025 10:14 am

लेटेस्ट न्यूज़

साक्षी म्हाडोलकर: फेस ऑफ द ईयर अवार्ड और ओटीटी डेब्यू के साथ 2024 का उभरता सितारा

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

संतूर गर्ल साक्षी म्हाडोलकर जिन्होंने हाल ही में फेस ऑफ़ द ईयर अवार्ड और पाइप लाइन में ओटीटी डेब्यू के साथ अब बड़ी लीग में शामिल हो गयी है , उन्होंने कहा साल 2024 उनके लिए एक बड़ा धमाकेदार साल होने वाला हैं।

क्रोमा, मैक्सलोन, अंतरा ज्वैलर्स जैसे ब्रांड् और दर्जनों अन्य विज्ञापनों और उत्कृष्ट सोशल मीडिया उपस्थिति के साथ, साक्षी म्हाडोलकर 2024 में धूम मचाने के लिए बेहद उत्सुक है।

लायन गोल्डन अवार्ड्स में हमेशा परफॉर्म करने वाली साक्षी को कल रात मुंबई में फेस ऑफ द ईयर का पुरस्कार मिला। पुरस्कार पाने के बारे में पूछे जाने पर साक्षी ने कहा, “यह मेरा लायन गोल्डन अवार्ड्स के साथ यहां दूसरी बार प्रदर्शन है और इस साल मैं जिस तरह का प्रदर्शन कर रही हूं, वह काफी दिलचस्प होने वाला है ।”

अपने आने वाले शो के बारे में बात करते हुए साक्षी ने कहा, “इस समय मैं शो के बारे में कुछ ज्यादा नहीं बोल सकती , लेकिन जल्दी ही मैं ओटीटी डेब्यू करने वाली हूँ। इस शो पर काम करना मेरे लिए एक ब्लेसिंग साबित हुई है। शो में कई प्रतिभाशाली सह कलाकार, उत्कृष्ट क्रू , डायरेक्टर और बैनर थे ,मुझे पूरा यकीन है साल 2024 मेरे लिए बहुत बेहतरीन होने वाला हैं। “

सोशल मीडिया पर ब्रांड इंडोर्समेंट क्वीन के नाम से जाने जानी वाली साक्षी ने अपनी पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ बैलेंस बनाने के बारे में पूछे जाने पर उनका कहना था, “मुझे नहीं लगता कि आपके पास यह सोचने का समय है कि आपकी पर्सनल लाइफ काम कर रही है या नहीं।आप अपने काम और प्रोफेशनल कमिटमेंट के साथ इतने व्यस्त होते हो कि जब आपको थोड़ा वक़्त मिलता है तो आप अपने आप पर काम करते हो , खुद को बेहतर दिखाने पर, अच्छा महसूस करने पर या कुछ नया सीखने पर ध्यान देते हैं। देखिये, मैं अभी इंडस्ट्री में नयी हूँ और मुझे लगता है मेरे पास देने के लिए बहुत है। मुझे हर चीज के लिए तैयार रहना है , नयी चीजे एक्स्प्लोर करनी है और एक्सपेरिमेंट करने हैं। बाकी सब  वक़्त के साथ अपने आप हो जायेगा। “

sanjeevni today
Author: sanjeevni today

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर