Explore

Search

October 15, 2025 3:02 pm

बोले- हर मैच में……..’बुमराह की गेंदों को पीटने के बाद करुण नायर ने कही बड़ी बात……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

आईपीएल 2025 के 29वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को मुंबई इंडियंस से हार जरूर मिली लेकिन उसके एक खिलाड़ी ने सभी फैंस का दिल जीत लिया. बात हो रही है करुण नायर की जिन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 40 गेंदों में 89 रनों की पारी खेली.करुण नायर ने अपनी इस विस्फोटक पारी के दौरान 5 छक्के और 12 चौके लगाए. बड़ी बात ये है कि अपनी पारी में उन्होंने जसप्रीत बुमराह को भी नहीं छोड़ा. करुण नायर ने बुमराह की 9 गेंदों पर 26 रन बनाए,दुनिया का कोई बल्लेबाज कभी भी बुमराह की ऐसी हालत नहीं कर सका. यही वजह है कि लोग नायर की और ज्यादा तारीफ कर रहे हैं. वैसे अपनी इस ताबड़तोड़ पारी के बाद करुण नायर ने एक बेहद अहम बात कही है.

एक्सपर्ट्स से जानें……’कम नींद कैसे बनती है वजन बढ़ने का कारण……

करुण नायर बोले-मेरा मकसद…

करुण नायर ने अपनी विस्फोटक पारी के बाद कहा कि उनका ध्यान सिर्फ आईपीएल के अगले मैच पर है. वो भविष्य में होने वाली चीजों पर बिल्कुल ध्यान नहीं देना चाहते. उन्होंने कहा कि वो हर मैच में अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं, वो टीम इंडिया में कमबैक के बारे में नहीं सोच रहे हैं. करुण नायर ने कहा, ‘इस वक्त मेरे दिमाग में सिर्फ आईपीएल चल रहा है. मैंने इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया है और वही मैं आईपीएल में भी करना चाहता हूं. लगातार रन बनाने पर पूरा ध्यान है.’

करुण नायर ने कहा, ‘मैं भविष्य के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहा. मैं सिर्फ उस मैच के बारे में सोच रहा हूं जिसमें मैं खेलूंगा. मेरे लिए हर दिन को नए दिन की तरह लेना है. मैं मौकों का फायदा उठाना चाहता हूं. जो भी भविष्य में होगा देखा जाएगा लेकिन अभी मेरा ध्यान सिर्फ एक मैच पर है.’

करुण नायर का जलवा

करुण नायर को दिल्ली कैपिटल्स ने पहली बार मौका दिया और उन्होंने पहले ही मैच में कमाल कर दिखाया. करुण नायर ने बुमराह के खिलाफ जो रन बनाए उसके बाद उन्होंने ये कहा कि दुनिया के सबसे अच्छे गेंदबाज बुमराह ही हैं. सवाल ये है कि बुमराह ने आखिर कैसे उनकी धुनाई कर दी. दरअसल करुण नायर की फॉर्म इस सीजन कमाल रही है.

2024-25 सीजन में नायर ने रणजी में 53 से ज्यादा की औसत से 863 रन ठोके हैं. विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने 389.5 की औसत से 779 रन बनाए. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उनके बल्ले से 42 से ज्यादा की औसत से 255 रन निकले और उनका स्ट्राइक रेट 177 से ज्यादा का है. अब आईपीएल 2025 में मौका मिलते ही उन्होंने कमाल कर दिया. उम्मीद है कि करुण नायर ऐसे ही बल्ले से फायर उगलते रहेंगे और जल्द टीम इंडिया में उनकी वापसी भी होगी.

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर