auruhana2.kz
autokolesa.kz
costacoffee.kz
icme2017.org
kenfloodlaw.com

Explore

Search

July 13, 2025 7:23 pm

Sahara India Refund: जल्द करें ऐसे आवेदन…….’बिहार के 33 हजार सहारा इंडिया निवेशकों के लिए अच्छी खबर…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Sahara India Refund : सहारा इंडिया समूह की 4 को-ऑपरेटिव सोसाइटीज में फंसे निवेशकों के लिए सरकार की ओर से बड़ा फैसला लिया गया है. जानें क्या है ताजा अपडेट

Sahara India Refund : सहारा इंडिया समूह काफी वक्त से वित्तीय संकट से जूझता नजर आ रहा है. देशभर के लाखों निवेशकों का पैसा यहां फंसा हुआ है और वे इसे निकालने का प्रयास कर रहे हैं. निवेशकों को उनकी जमा राशि वापस मिल जाए, इसके लिए केंद्र की मोदी सरकार लगातार कोशिश कर रही है. शुरुआत में कुछ निवेशकों को 10 हजार रुपये की आंशिक वापसी मिली थी जिसके बाद से उनकी उम्मीद और बढ़ गई. हालांकि, अभी भी बड़ी संख्या में निवेशक अपने पैसे वापस पाने को लेकर सरकार की ओर टकटकी लगाए बैठे हैं. ऐसे निवेशकों की परेशानी को देखते हुए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है.

Parenting: समय रहते करें इनमें बदलाव……..’बच्चे के दिमाग पर बुरा असर डाल सकती हैं मां-बाप की ये 5 आदतें…..

बिहार के 33 हजार निवेशकों के कितने पैसे फंसे हैं सहारा इंडिया में

सहारा इंडिया समूह की 4 को-ऑपरेटिव सोसाइटीज में देशभर के लगभग 10 करोड़ निवेशकों का करीब 1 लाख करोड़ रुपये फंसा हुआ है. बिहार के भी 33 हजार निवेशको पैसा फंसा हुआ है. बिहार के निवेशकों के करीब 410 करोड़ रुपये फंसे हुए हैं जिसे वे निकलवाना चाहते हैं. केंद्र सरकार की पहल से कुछ निवेशकों को 10 हजार रुपये वापस भी मिल चुके हैं. अब सरकार ने यह राशि बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दी है.

निवेशक सहारा इंडिया ग्रुप के सीआरसी सहारा रिफंड पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कि इसके लिए आपको किन चीजों की जरूरत होगी और आप कैसे आवेदन कर सकेंगे.

सहारा रिफंड पोर्टल पर आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज क्या हैं?

-सहारा में निवेश की सदस्यता संख्या ग्राहक के पास होनी चाहिए.

-जमा खाता संख्या ग्राहक को देने की जरूरत होगी.

-आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर ग्राहक के पास होना जरूरी हैं.

-जमा कर्ता का पासबुक उसके पास होना चाहिए.

-पैनकार्ड होना चाहिए ( यदि राशि 50 हजार से अधिक है)

कैसे करें आवेदन और कहां जानें

–सहारा का रिफंड पाने के लिए आपको सबसे पहले सीआरसीएस-सहारा रिफंड पोर्टल (https://mocrefund.crcs.gov.in/Depositor/Register) पर रजिस्ट्रेशन करना होगा.

-रजिस्ट्रेशन के लिए आधार के अंतिम 4 नंबर और आधार से लिंक्ड अपना मोबाइल नंबर भरने की जरूरत है.

-इसके बाद मोबाइल नंबर पर ओटीपी आपको मिलेगा. इसे भरना जरूरी है. इसके बाद फॉर्म आपके सामने ओपन हो जाएगा.

-ऑफलाइन फॉर्म डाउनलोड करने के बाद उसे भरकर स्कैन करके पोर्टल पर अपलोड करें.

-दी गई जानकारी की जांच के बाद रिफंड राशि आपको मिलेगी.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
ligue-bretagne-triathlon.com
pin-ups.ca
pinups.cl
tributementorship.com
urbanofficearchitecture.com