Explore

Search

January 28, 2026 8:29 am

रिकॉर्ड 91.66 स्तर तक फिसला रुपया, जानिए रुपए में गिरावट के 2 प्रमुख कारण क्या हैं

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

आज 21 जनवरी 2026 को भारतीय रुपया ने डॉलर के मुकाबले नया ऑल-टाइम लो बनाया। इंट्रा-डे में रुपया 91.58 तक गिर गया (कुछ रिपोर्ट्स में 91.37 से 91.58 तक का नया निचला स्तर)।

ताजा अपडेट (21 जनवरी 2026)

  • ओपनिंग → करीब 91.05–91.10
  • हाई91.58 तक (नया रिकॉर्ड लो)
  • अभी → ज्यादातर ट्रेडिंग 91.45 – 91.57 के बीच
  • कल के क्लोज → 90.97 – 91.00

यानी एक दिन में ही 40–60 पैसे की भारी गिरावट!

मुख्य कारण (एक बार फिर वही पुरानी कहानी)

  • विदेशी निवेशक लगातार बिकवाली कर रहे हैं (जनवरी में ही अरबों डॉलर की बिकवाली)
  • जियो-पॉलिटिकल टेंशन → ट्रंप का ग्रीनलैंड, कनाडा, यूरोप पर टैरिफ का डर
  • मेटल्स इंपोर्टर्स की भारी डॉलर डिमांड (हेजिंग के लिए)
  • RBI रोकने की कोशिश कर रहा है लेकिन बहुत तेजी से नहीं रोक पा रहा

सबसे चौंकाने वाली बात

डॉलर इंडेक्स पूरी दुनिया में कमजोर हो रहा है (2025 में 9%+ नीचे आया) फिर भी रुपया अकेला सबसे ज्यादा गिर रहा है → सेंटिमेंट बहुत खराब है

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर