Explore

Search
Close this search box.

Search

September 13, 2024 7:45 pm

लेटेस्ट न्यूज़

रुबीना दिलैक गज़ल कोठारी के ‘काम और पारिवारिक संतुलन’ से हुई प्रेरित 

Rubina Dilaik Calls Gazal Kothari's Work And Family Balance Inspiring
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

टीवी की मशहूर अभिनेत्री रुबीना दिलैक ने अभी हाल ही में लीफोबेरी कंपनी की फाउंडर ग़ज़ल कोठारी को अपने पॉडकास्ट पर बुलाया था और यहाँ उनसे बात करके वह उनके काम और पारिवारिक संतुलन को देखकर बेहद इम्प्रेस हुई। 

आज के समय में जहां काम और अपने परिवार के बीच संतुलन बनाए रखना एक बहुत बड़ा चैलेंज हो गया है , ऐसे में ग़ज़ल कोठारी की जर्नी दृढ़ संकल्प, लचीलेपन और आत्मविश्वास की शक्ति के प्रमाण के रूप में सबके सामने आती है।एक बहुत ही कामयाब स्किनकेयर ब्रांड लीफोबेरी की फाउंडर होते हुए ग़ज़ल ने ना सिर्फ अपनी कंपनी को सफलता के शिखर तक पहुंचाया है बल्कि इस रास्ते पर चलते हुए वह अपने परिवार और खुद को भी प्राथमिकता देने में कामयाब रही हैं।

अपने कामकाजी जीवन और अकेले एक बिजनेस सेट करने के  बारे में बात करते हुए, गज़ल ने कहा,”मैं अपनी माँ के शैक्षणिक संस्थान को मैनेज कर रही थी जहाँ मैंने अपनी मैनेजरियल कुशलता को निखारा लेकिन मैं अपने काम में संतुष्टि ढूंढ रही थी। ऐसा तब तक नहीं हुआ जब तक कि मेरी बेटी, नीज़ल ने मुझे अपनी त्वचा की बेहतर देखभाल करने के लिए प्रेरित किया, और वहां से मुझे अपनी असली पहचान मिल गई। एक माँ की सभी जिम्मेदारियों को पूरा करते हुए और अपनी आजीविका को आगे बढ़ाने के लिए मैंने स्किनकेयर फार्मूलेशन कोर्स में अपने आप को एनरोल किया। ऐसा करते हुए अक्सर में अपनी बेटी, खुद, परिवार और सामाजिक दायित्वों की देखभाल के साथ साथ क्लासेज  भी लेती थीं।”

उसके बाद लॉकडाउन आया और उस समय ने गज़ल के जुनून को एक सफल बिजनेस में बदलने के दृढ़ संकल्प को और बढ़ा दिया।अपने पति और अपनी सास का पूरा सहयोग पाते हुए, ग़ज़ल ने घर पर ही स्किन केयर प्रोडक्ट बनाने शुरू किये।जिसको ग़ज़ल ने एक छोटे वेंचर के रूप में शुरू किया था वह जल्द ही उनकी उम्मीदों से परे बढ़ गया, उनके प्रोडक्ट्स  को अमेज़ॅन जैसे प्लेटफार्मों पर लोकप्रियता मिलने लगी। “मेरी बेटी मेरी सफलता से इतनी प्रभावित है कि उसने पहले ही घोषणा कर दी है कि वह बड़ी होकर मेरे बिजनेस को संभालेगी।”

अपने घर, बच्चे और बिजनेस को एक साथ संभालना एक आसान काम नहीं है लेकिन ग़ज़ल ने इन सबको साथ में लेकर आगे बढ़ने का तरीका ढूंढ लिया है। उन्होंने कहा ,”यह सब मैनेज हो सकता है। मैंने हर जगह एक कैलेंडर लगा दिया है  , चाहे वह खाने का प्लैनेर हो या फिर काम का प्लैनेर। उस प्लैनेर पर सब लिखा है , खाने में क्या बनेगा से लेकर उनकी बेटी का अपनी मैड के व्यहवहार को लेकर रेटिंग देना ,क्या उसने अपना सामान उठाया या नहीं, और साप्ताहिक रूप से वह अच्छे अंकों के लिए इनाम देती है।इस तरह वह भी उत्साहित रहती है और इनाम पाने का इंतजार कर रही होती है। वह उनसे बात करने के लिए एक खुला चैनल भी रखती है, जहां उनकी  बेटी अपनी भावनाओं के बारे में बताने में सुरक्षित महसूस करती है, इसलिए उनकी बेटी को लगता है कि उसकी सुनी जा रही है। “

यह सब सुनकर रुबीना हैरान हो गयी और उन्होंने कहा, “आप कैसे छोटी छोटी चीजों का इतना ध्यान रखती हैं, मैं इस से बहुत इम्प्रेस हुई है। यह काबिले तारीफ है।”

गजल कोठारी की जर्नी  इस बात का उदाहरण है कि जुनून, दृढ़ता और एक मजबूत सपोर्ट सिस्टम  के साथ क्या क्या हासिल किया जा सकता है। उनकी कहानी उभरते इंटरप्रेन्योर  और वर्किंग मदर्स  के लिए प्रेरणा का काम करती है, यह दिखाती है कि समर्पण और दृढ़ संकल्प के साथ कुछ भी असंभव नहीं है।

News Helpline
Author: News Helpline

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर