आईपीएल 2024 के 65वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के सामने पंजाब किंग्स की चुनौती है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीजन में इस मैदान पर यह पहला मुकाबला है. यह स्टेडियम राजस्थान रॉयल्स का दूसरा होमग्राउंड है. अंक तालिका की बात करें तो राजस्थान की टीम दूसरे स्थान पर है. वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. राजस्थान के खाते में 12 मैचों में 16 अंक हैं. उसे अभी दो मैच खेलने हैं. राजस्थान की टीम पिछले तीन मैचों में हारी है. ऐसे में वह हार के क्रम को तोड़ने के लिए उतरेगी. दूसरी ओर, पंजाब किंग्स पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है. वह अंक तालिका में सबसे नीचे 10वें स्थान पर है. पंजाब के 12 मैचों में 8 अंक हैं.
Monsoon 2024 Update: बढ़ रही गर्मी… कैसे आएगा मॉनसून, “बंगाल की खाड़ी” में बदल रहा मौसम…
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
पंजाब किंग्स: जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह, राइली रूसो, शशांक सिंह, जितेश शर्मा, सैम करन (कप्तान), आशुतोष शर्मा, हर्षल पटेल, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, वी कावेरप्पा, हरप्रीत बराड़, नाथन एलिस, क्रिस वोक्स, ऋषि धवन, हरप्रीत सिंह भाटिया, तनय त्यागराजन, शिखर धवन, अथर्व तायडे, शिवम सिंह, प्रिंस चौधरी, विश्वनाथ सिंह.
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरॉन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल, रोवमन पॉवेल, नंद्रे बर्गर, केशव महाराज, तनुष कोटियान, कुलदीप सेन, डोनोवन फरेरा, आबिद मुश्ताक, शुभम दुबे, कुणाल सिंह राठौड़, नवदीप सैनी.