‘रिंग्स ऑफ पावर’ सीजन 2 का ट्रेलर हुआ जारी
अमेजन प्राइम की ये वेब सीरीज ओटीटी पर अगले महीने दस्तक देने के लिए तैयार है। शुक्रवार को सैन डिएगो में ‘रिंग्स ऑफ पावर‘ के दूसरे सीजन का ट्रेलर लॉन्च किया गया। नए सीजन में काफी कुछ नया और ऐसा होगा, जो पहले से भयानक हो सकता है। इस ट्रेलर को शो के निर्माता जे.डी.पेन, एक्ट्रेस अभिनेत्री और फेमस जेनर फैन यवेट निकोल ब्राउन की मौजूदगी में लॉन्च किया गया।
सौरोन की हुई वापसी
एक्शन से भरपूर ‘रिंग्स ऑफ पावर‘ के दूसरे सीजन में एक बार फिर विलेन सौरोन का आतंक देखने को मिलेगा। वह पृथ्वी पर अंधकार और बुराई की वापसी का एलान करता है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे धोखे और छल की शक्तियों का इस्तेमाल कर सौरोन ने वह अंगूठी बनाई है, जिसे ‘रिंग्स ऑफ पावर’ कहा जाता है।
Business Idea: रोजाना होगी बंपर कमाई…..’इस मानसून मात्र पांच हजार रूपए में शुरू करें ये बिजनेस……’
ट्रेलर देख फैंस ने कही ये बात
कमाल के बैकग्राउंड म्यूजिक और डायलॉग्स के साथ ये शो अगले महीने अमेजन प्राइम पर दस्तक दे रहा है। ट्रेलर को देख फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं। एक यूजर ने कमेंट किया कि वह इस शो के शुरू होने का इंतजार नहीं कर सकते।
नए सीजन में एक काल्पनिक दुनिया के तहत काफी कुछ दिखाया गया है। सीजन 2 में बैरो-वाइट्स की सेना, हिल-ट्रॉल डैमरोड, एक समुद्री कीड़ा भी शामिल है।
इस दिन होगा शो का प्रीमियर
‘द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स: द रिंग्स ऑफ पावर’ का दूसरा सीजन 29 अगस्त को अमेजन प्राइम पर प्रीमियर किया जाएगा।