auruhana2.kz
autokolesa.kz
costacoffee.kz
icme2017.org
kenfloodlaw.com
Vavada
Chicken Road
카지노 사이트 추천
betify

Explore

Search

September 1, 2025 10:16 am

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की घर में घुसकर हत्या, सड़कों पर समर्थकों का हंगामा

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

जयपुर: राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना (Rashtriya Rajput Karni Sena) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी (Sukhdev Singh Gogamedi Shot Dead) की हत्या की खबर है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, गोगामेड़ी को जयपुर में मंगलवार को दिनदहाड़े गोली मार दी गई. आनन-फानन में गोगामेड़ी को मेट्रो मास हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. गैंगस्टर रोहित गोदारा ने सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की जिम्मेदारी ली है. गोगामेड़ी के साथ घटना के दौरान मौजूद रहे अजीत सिंह भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. गोगामेड़ी की हत्या के बाद उनके संगठन से जुडे़ लोगों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है.

गोगामेड़ी की हत्या के बाद प्रदेशभर में विरोध-प्रदर्शन
श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद पूरे प्रदेश में उबाल है. राजधानी जयपुर, सीकर, चूरू, कोटा समेत कई जिलों में विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गए हैं. प्रदर्शनकारियों ने कोटा सिटी एसपी कार्यालय परिसर में घुसकर हंगामा किया.

वायरल हो रहा है गैंगस्टर रोहित गोदारा का पोस्ट
रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट किया, जो वायरल हो रहा है. रोहित गोदारा ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा- “राम राम, सभी भाइयों को मैं रोहित गोदारा कपूरीसर, गोल्डी बरार. भाइयों आज यह जो सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या हुई है, इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी हम लेते हैं. यह हत्या हमने करवाई है. भाइयों मैं आपको बताना चाहता हूं कि ये हमारे दुश्मनों से मिलकर उनका सहयोग करता था. उनको मजबूत करने का काम करता था. रही बात दुश्मनों की, तो वह अपने घर की चौखट पर अपनी अर्थी तैयार रखें. जल्दी उनसे भी मुलाकात होगी.” पुलिस वायरल हो रहे इस पोस्ट को भी खंगाल रही है.

Sanjeevni Today
Author: Sanjeevni Today

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
ligue-bretagne-triathlon.com
pin-ups.ca
pinups.cl
tributementorship.com
urbanofficearchitecture.com
daman game login