नई दिल्ली. साउथ सिनेमा के स्टार कपल विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना की सीक्रेट लवलाइफ हमेशा सुर्खियों में रही है. इस जोड़ी को लेकर चर्चाएं रही हैं कि दोनों पिछले काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और दोनों ने हाल ही में गुपचुप सगाई भी कर ली है. चर्चाएं तो ये भी हैं कि अगले साल फरवरी में दोनों राजस्थान में शादी के बंधन की डोर से बंधने वाले हैं. अब इन रूमर्स पर रश्मिका मंदाना ने अपनी चुप्पी तोड़ी है.
रश्मिका मंदाना ने हाल ही में विजय देवरकोंडा संग अपने रिश्ते, शादी के लेकर खुलकर बात की. उन्होंने ‘द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया’ से बातचीत में सगाई और शादी को लेकर चल रहीं इन खबरों पर संयम बरतने की अपील की.
शादी को लेकर क्या बोलीं रश्मिका मंदाना
‘पुष्पा’ एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैं शादी की पुष्टि या इनकार नहीं करना चाहूंगी. मैं बस इतना कहूंगी कि जब इस बारे में बात करनी होगी, तब हम करेंगे.’ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों ने अक्टूबर 2025 में सगाई कर चुके हैं. इसको दोनों परिवारों ने बेहद निजी रखा था और अब फरवरी 2026 में दोनों राजस्थान में डेस्टिनेशन वेडिंग की योजना बना रहे हैं.
कहां होगी दोनों की शादी?
पिछले महीने मीडिया में ऐसी चर्चा शुरू हुई थी कि रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा की शादी राजस्थान के उदयपुर में होगी. रश्मिका और विजय की शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. दावा यह तक किया गया था कि ‘गीता गोविंदम’ जैसी फिल्मों की एक्ट्रेस वेडिंग वैन्यू की तलाश करने उदयपुर भी गई थीं.
विजय देवरकोंडा ने अभी इस मामले पर चुप्पी साध रखी है.
‘हर किसी की जिंदगी में एक विजय होना चाहिए’
इससे पहले नवंबर में, अपनी फिल्म ‘द गर्लफ्रेंड’ की सफलता पर हैदराबाद में आयोजित कार्यक्रम में रश्मिका भावुक हो गईं थीं. उन्होंने विजय के निरंतर समर्थन को स्वीकार करते हुए कहा था, ‘विजु, तुम इस फिल्म का हिस्सा शुरुआत से ही रहे हो… और तुम फिल्म की सफलता के हिस्से हो… तुम इस पूरी यात्रा का इतने निजी तौर पर हिस्सा रहे हो. मैं बस यही कामना कर सकती हूं कि हर किसी की जिंदगी में एक विजय देवरकोंडा हो, क्योंकि यह एक आशीर्वाद है.’
‘हां, मैं विजय से शादी करूंगी’
एक टाउनहॉल इवेंट में जब उनसे पूछा गया कि वह अपने किस सह-कलाकार से शादी करेंगी, तो रश्मिका ने बिना हिचकिचाए कहा था, ‘हां, मैं विजय से शादी करूंगी.’ आपको बता दें कि दोनों की नजदीकी की शुरुआत ‘गीता गोविंदम’ और ‘डियर कॉमरेड’ फिल्मों के सेट से हुई और पिछले सात सालों से वे एक-दूसरे का साथ देते आ रहे हैं. हालांकि दोनों ने अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखना पसंद करते हैं. दोनों की शादी को लेकर आधिकारिक पुष्टि का अभी भी फैंस इंतजार कर रहे हैं.
दोनों साथ की बार आ चुके हैं नजर
आपको बता दें कि दोनों को कई मौकों पर एक-दूसरे के साथ वक्त बिताते देखा जा चुका है. इसी साल अगस्त में वे न्यूयॉर्क में हुई 43वीं इंडिया डे परेड में साथ पहुंचे थे. वर्कफ्रंट की बात करें तो रश्मिका जल्द आयुष्मान खुराना के साथ ‘थम्मा’ और ‘कुबेरा’ में बिजी हैं.





