जयपुर। प्रदेश में कई शहरों में दिन के तापमान में एक दो दिनों में उछाल नजर आया है। रात में अभी भी तापमान में गिरावट दर्ज हो रही है। लेकिन अब मौसम फिर पलटने वाला है। आज कई जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने आज बीकानेर, हनुमानगढ और गंगानगर में बारिश होने की चेतावनी जारी की है। साथ ही इन तीनों जिलों में घना कोहरा छाए रहने का भी अलर्ट जारी किया है।
Fruits For Skin Care: खाएं ये पांच फल…….’सर्दियों में त्वचा को कैसे रखें हेल्दी……
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को अजमेर में 29.6, जयपुर में 27.0 डिग्री, सीकर में 27.0 डिग्री, कोटा में 26.0 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 31.2 डिग्री, बाड़मेर में 29.4 डिग्री, जैसलमेर में 25.0 डिग्री, जोधपुर में 29.4 डिग्री, बीकानेर में 28.2 डिग्री, चूरू में 30.6 डिग्री और श्री गंगानगर में 23.6 डिग्री और माउंट आबू में 20.8 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को अजमेर में 11.5 डिग्री, भीलवाड़ा में 8.4 में डिग्री, जयपुर में 8.0 डिग्री, सीकर में 11.5 डिग्री, कोटा में 8.8 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 7.2 डिग्री, बाड़मेर में 12.8 डिग्री, जैसलमेर में 9.9 डिग्री, जोधपुर में 10.8 डिग्री, बीकानेर में 12.0 डिग्री, चूरू में 7.5 डिग्री और श्री गंगानगर में 8.2 डिग्री और माउंट 9.0 आबू में सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. वहीं आज की बात करें तो चूरू, हनुमानगढ़ और गंगानगर में मौसम विभाग ने मेघ गर्जन का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि आगामी 24 घंटे ऐसा ही मौसम बना रहेगा और इस दौरान बीकानेर संभाग के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। साथ ही पश्चिमी और उत्तरी राजस्थान में कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है। जिसमें हनुमानगढ़, गंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर, जालौर, सिरोही, पाली, जोधपुर, नागौर, चूरू, सीकर, झुंझुनू, श्रीगंगानगर, बीकानेर, जोधपुर, जालोर शामिल है।