Explore

Search

June 29, 2025 10:10 am

Rajasthan Politics: खाचरियावास बोले- हमें राजे से सहानुभूति है……..”वसुंधरा को PM से मिलने में डेढ़ साल लग गया”

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

टोंक के देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र के समरावता गांव में उपचुनाव के दौरान हुई हिंसा के 40 दिन बाद कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास समरवाता गांव पहुंचे थे. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि राजस्थान की भाजपा सरकार नरेश मीणा को परेशान कर रही है, उन्हें जल्द रिहा करना चाहिए. प्रताप सिंह ने कहा कि  “सरकार और पुलिस नरेश मीणा के खिलाफ कितने मुकदमे दर्ज करेगी? क्या नरेश मीणा को फांसी देंगे?”

Vitamin Deficiency: जानें उपाय! शरीर में विटामिन बी12 और डी की कमी से होती हैं गंभीर बीमारियां……..

बीजेपी में वसुंधरा की कोई सुनवाई नहीं है- खाचरियावास 

इस दौरान खाचरियावास ने कई मुद्दों पर अपनी बात रखी, उनसे जब ERCP का क्रेडिट वसुंधरा राजे को नहीं दिए जाने के बारे में सवाल किया गया तो खाचरियावास ने कहा कि “वसुंधरा राजे की कौन चिंता कर रहा है? बीजेपी में वसुंधरा की कोई सुनवाई नहीं है. उन्हें प्रधानमंत्री से मिलने में डेढ़ साल लग गया. हमें उनसे सहानुभूति है, लेकिन बीजेपी में अब कोई दम नहीं बचा. पहले वसुंधरा जी संघर्ष करती थीं, लेकिन अब बीजेपी में अंदर ही अंदर राजनीति चल रही है.”

गौरतलब है कि 17 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में पार्वती-कालीसिंध-चंबल पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (PKC-ERCP) का उद्घाटन किया था. जिसके बाद कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया था कि ERCP का क्रडिट तत्कालीन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को नहीं दिया गया.

ERCP की शुरुआत वसुंधरा राजे ने की थी – जूली 

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा था, ” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने राजस्थान के दौरे पर आकर फिर से जुमलों की बरसात की. उन्होंने झूठा आरोप लगाया कि कांग्रेस ने ईस्टर्न कैनाल परियोजना (ERCP) को लटकाया, लेकिन सच्चाई यह है कि ERCP की शुरुआत राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा जी ने की थी और हमारी पूर्ववर्ती गहलोत सरकार ने इसे आगे बढ़ाया था.

विकास की परंपरा को वसुंधरा राजे ने आगे बढ़ाया – PM मोदी 

हालांकि अपने भाषण में PM मोदी ने वसुंधरा राजे का ज़िक्र किया था. उन्होंने कहा था, ” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा राजस्थान में बीजेपी शासन काल की विकास यात्रा भैरों सिंह शेखावत के जमाने से शुरू हुई थी. विकास की इसी परंपरा को वसुंधरा राजे ने आगे बढ़ाया और बीते एक साल में भजनलाल सरकार इस दिशा में आगे बढ़ रही है.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर