Explore

Search

October 29, 2025 3:01 am

Rajasthan News: रिश्वत देने पर ही लगाया ट्रांसफार्मर…….’एक साल से धक्के खा रहे थे…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

जयपुर. कितने ही धक्के खा लो…रुपए देने पर ही काम होगा। घूस लेने के लिए एक लाइनमैन ने कुछ ऐसे ही धमकाया वाटिका स्थित दादिया के पास एक ढाणी के निवासियों को। एक साल से बिजली विभाग के कार्यालय में चक्कर लगाने के बाद भी ढाणी में ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया। लाइनमैन ने इसके लिए प्रत्येक घर से आठ-आठ हजार रुपए मांगे। रिश्वत की हां भरते ही अगले ही दिन ट्रांसफार्मर लगा दिया। इस बीच ग्रामीणों ने एसीबी को शिकायत कर दी। शिकायत की तस्दीक के दौरान आरोपी ने दस हजार रुपए ले लिए। हालांकि इसके बाद वह सतर्क हो गया और डर के मारे यह राशि भी शिकायतकर्ता परिवार को लौटा दी।

जवाब में कहा- सच कड़वा होता है…….’पता था दोस्त का पति है! कृतिका ने जानकर की अरमान को रिझाने की कोशिश…..

एसीबी ने लाइनमैन दयाराम मीना के खिलाफ रिश्वत की मांग का मामला दर्ज किया है। शिकायतकर्ता बंटी ने उसके खिलाफ शिकायत दी थी। उन्होेंने ढाणी में नया ट्रांसफार्मर रखने के लिए 16 जून 2023 को प्रशासन गांवों के संग अभियान में प्रार्थना पत्र दिया था। वाटिका स्थित कनिष्ठ अभियंता व सहायक अभियंता कार्यालय में कई चक्कर लगाने के बाद भी काम नहीं हुआ। लाइनमैन दयाराम मीना 1 जून 2024 को घर आया और इस काम के बदले ढाणी के चारों घरों से 8-8 हजार रुपए मांगे।

बातचीत में वह पांच-पांच हजार में तैयार हो गया। सात जून को ट्रांसफार्मर लगाने का काम शुरू हो गया। इसी दिन बंटी ने एसीबी में शिकायत की। आरोपी ने रिश्वत के लिए 10 जून को वाटिका रोड पर बुलाया। एसीबी ने इस दिन तस्दीक की कार्रवाई की। दयाराम ने परिवादी से आठ हजार रुपए लिए और दो हजार राम दयाल बैरवा नाम के व्यक्ति के फोन-पे अकाउंट से ट्रांसफर करवाए। यह राशि दो घरों की थी। परिवादी ने अपने हिस्से के पांच हजार रुपए बाद में देने को कहा। वहीं चौथे घर के हिस्से के पांच हजार रुपए लाइन मैन ने उसी घर वाले से लेने को कहा। यहां हुई रिश्वत की बातचीत एसीबी ने रिकॉर्डर में सुन ली।

तो परिवादी के ताऊ को दे आया आठ हजार

एसीबी आरोपी को रंगे हाथों पकड़ने वाली थी। इस बीच आरोपी कर्मचारी को भनक लग गई। वह परिवादी के घर पहुंचा और आठ हजार रुपए उसके ताऊ को लौटा दिए। फोन-पे पर लिए दो हजार उसी खाते से वापस परिवादी के खाते में डलवा दिए। ट्रैप कार्रवाई निरस्त करने के बाद एसीबी ने रिकॉर्डिंग में आए साक्ष्यों के आधार पर दयाराम मीना के खिलाफ रिश्वत मांगने का मामला दर्ज किया है।

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर