Explore

Search
Close this search box.

Search

July 27, 2024 5:07 am

Our Social Media:

लेटेस्ट न्यूज़

Rajasthan News: दर्दनाक खबर! तीन को जयपुर रेफर किया, बाकी सभी सुरक्षित; हिंदुस्तान कॉपर खदान में फंसे आठ लोग बाहर निकाले गए…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

नीम का थाना जिले में मंगलवार रात हिंदुस्तान कॉपर की कोलिहान खदान में लिफ्ट की रस्सी टूटने से 1800 फीट की गहराई में 14 लोग फंस गए। कल से चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन में अब तक आठ लोगों को बाहर निकाल लिया गया है। जिनमें से तीन लोगों को गंभीर हालत में जयपुर रेफर कर दिया गया है। बाकी अन्य छह लोगों को भी बाहर निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं। अंदर फंसे सभी लोग सुरक्षित हैं।

दरअसल, नीम का थाना जिले में मंगलवार रात हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की कोलिहान खदान में लिफ्ट की रस्सी टूटने से बड़ा हादसा हो गया था। खदान में बनी लिफ्ट का ऊपर आते वक्त अचानक रस्सा टूट गया, जिसके बाद वो करीब 1875 फीट नीचे जा गिरी। इस हादसे के वक्त खदान में कोलकाता से आई विजिलेंस टीम के 14 अधिकारी मौजूद थे। उन्हें बाहर निकालने के लिए तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। सुबह करीब 7 बजे तक 3 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और इलाज के लिए जयपुर रेफर कर दिया गया। इसके बाद करीब नौ बजे पांच और लोगों को बाहर निकाला गया है। अब तक कुल आठ लोगों को बाहर निकाला जा चुका है। बाकी बचे छह लोग भी सुरक्षित बताए जा रहे हैं। डॉक्टरों की टीम उनके पास पहुंच गए गई है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी इस रेसक्यू ऑपरेशन को खुद मॉनिटर कर रहे हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को राहत और बचाव कार्य तेजी से संचालित करने, प्रभावितों को हर संभव मदद और स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।

विज्ञान संकाय खोलने कि मांग को लेकर शिक्षा मंत्री के नाम उपखण्ड कार्यालय में सौंपा ज्ञापन।

सभी को हेल्थ चेकअप किया जाएगा

नीम का थाना के कलेक्टर शरद मेहरा से सुबह करीब 8:30 अमर उजाला के संवाददाता  से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि 3 तीन लोग पहले ही रेसक्यू किए जा चुके हैं। अब 5 लोगों को और बाहर निकाला जा रहा है। अगले कुछ मिनटों में ये लोग बाहर निकल आएंगे। हालांकि, बाहर आने के बाद इनका हेल्थ चेकअप किया जाएगा। अंदर मोबाइल काम नहीं करते हैं, इसलिए इनकी क्या स्थिति थी इसकी जानकारी अभी प्रशासन के पास नहीं है। उम्मीद है कि आज ये ऑपरेशन पूरा कर लिया जाएगा।

किसी का हाथ तो किसी का पैर टूटा

झुंझुनू सरकारी अस्पताल के डॉ. प्रवीण शर्मा ने बताया कि खदान में फंसे सभी लोग सुरक्षित हैं। लेकिन, किसी के हाथ तो किसी के पैर में फ्रैक्चर हुआ है। तीन लोगां की हालत गंभीर थी, ऐसे में उन्हें  जयपुर रेफर किया गया है। जहां, उनका इलाज चल रहा है।

खदान में फंसे HCL के बड़े अधिकारी 

लिफ्ट को सपोर्ट करने वाली रस्सी टूटने से यह हादसा हुआ था। खदान के अंदर फंसे अधिकारियों में केसीसी यूनिट (Khetri Copper Complex Unit) चीफ जीडी गुप्ता, दिल्ली से आए मुख्य सतर्कता अधिकारी उपेंद्र पांडे, कोलिहान खदान के उप महाप्रबंधक एके शर्मा शामिल थे। अन्य लोगों में विनोद सिंह शेखावत, एके बैरा, अर्णव भंडारी, यशोराज मीणा, वनेंद्र भंडारी, निरंजन साहू, करण सिंह गहलोत, प्रीतम सिंह, हरसीराम व भागीरथ थे। अभी तह यह जानकारी सामने नहीं आई है कि किसे बाहर निकाल लिया है और कौंन अंदर फंसा है।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Digitalconvey.com digitalgriot.com buzzopen.com buzz4ai.com marketmystique.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर